scriptविदेश भ्रमण के नाम पर ठगी | chiting forienens trips | Patrika News
कोलकाता

विदेश भ्रमण के नाम पर ठगी

विदेश भ्रमण के नाम पर ठगी
– 1 लाख 70हजार रुपए हथियाने का आरोप- कसबा थाने में मामला दर्ज

कोलकाताNov 20, 2018 / 11:18 pm

Nirmal Mishra

kolkata

विदेश भ्रमण के नाम पर ठगी

– गिरफ्तारी नहीं
कोलकाता

विदेश भ्रमण कराने के नाम पर एक लाख ७० हजार रुपए हड़पने का आरोप एक संस्था पर लगा है। इस संबंध में कसबा थाने में पार्थ प्रतीम सुर ने मामला दर्ज कराया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पिछले साल दिसम्बर माह में सिंगापुर व मलेशिया घूमाने के लिए दक्षिण ढ़ाकुरिया की एक भ्रमणकारी संस्था को एक लाख सत्तर हजार रुपए दिए थे। यह रुपए संस्था के खाते में चेक के माध्यम से जमा कराए गए थे। लेकिन दिसम्बर माह बीत जाने के बाद उक्त संस्था उन्हें भ्रमण के लिए विदेश नहीं ले गई। यहां तक कि जो रुपए लिए थे उसके एवज में न तो कोई फ्लाइट टिकट या अन्य कागजात दिया गया। अंत में कसबा के बोसपुकुर के रहने वाले पार्थ प्रतीम सुर ने थाने में उक्त संस्था के नाम से मामला दर्ज कराया, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पतंग के धागे की चपेट में आने से दुपहिया सवार की मौत
– एक गंभीररुप से घायल
हावड़ा
बागनान थाना के देउल्टी के समीप राजमार्ग संख्या 6 पर फ्लाई ओवर शनिवार को पतंग का धागा गले में फंस जाने से दुपहिया चालक समेत दो लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से सोमवार दोपहर एसएसकेएम अस्पताल में शेख जिशान अली की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त शहिदुल अली का इलाज वहां चल रहा है। वे पूर्व मेदनीपुर के महिषघाटा ग्राम के रहने वाले है। पतंग का धागा शहिदुल के गर्दन में फंस गया। दुपहिया अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। दोनों दुपहिया से गिर जाने के कारण दोनों को काफी गंभीर से घायल हो गए है। स्थानीय व पुलिस उन्हें लेकर पहले बागनान ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया। वहां से दोनों को उलूबेडिय़ा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां से जिशान को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पातल में ले जाया गया। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

Home / Kolkata / विदेश भ्रमण के नाम पर ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो