scriptसीएम ममता को ऑक्सफोर्ड यूनियन में वक्तव्य देने का न्योता | CM Mamta Banerjee invited to address Oxford Union | Patrika News
कोलकाता

सीएम ममता को ऑक्सफोर्ड यूनियन में वक्तव्य देने का न्योता

2017 में भी मिला था वक्तव्य देने का अवसर

कोलकाताJul 09, 2020 / 08:39 pm

Rajendra Vyas

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनियन से वक्तव्य देने का न्योता मिला है। विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्चुअल सभा में हिस्सा लेने के लिए लंदन से आमंत्रण पत्र राज्य सचिवालय नवान्न को प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि कन्याश्री, सबूज साथी और उत्कर्ष बांग्ला योजना के लिए राष्ट्र संघ ने पश्चिम बंगाल सरकार को सम्मानित किया है। 2017 के बाद एक बार फिर ममता को ऑक्सफोर्ड यूनियन में वक्तव्य रखने का अवसर मिला है। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया कि विश्व की चर्चित संस्था डिबेटिंग सोसायटी ऑक्सफोर्ड यूनियन ने मुख्यमंत्री को अपने वर्चुअल परिचर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने उक्त आमंत्रण पाकर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने उक्त सभा में हिस्सा लेने को हरी झंडी भी दी है। इससे पहले 2010 में जब वे रेल मंत्री थीं तब भी ऑक्सफोर्ड यूनियन ने पहली बार उन्हें आमंत्रित किया था हालांकि वे उक्त कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकी थीं। 2017 में ऑक्सफोर्ड यूनियन ने उन्हें मूल्यवान वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया था।

Home / Kolkata / सीएम ममता को ऑक्सफोर्ड यूनियन में वक्तव्य देने का न्योता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो