scriptEducation – कम होगी प्रेसिडेंसी विवि में काउंसिलिंग की फीस | Counseling fees in presidency university will be less | Patrika News
कोलकाता

Education – कम होगी प्रेसिडेंसी विवि में काउंसिलिंग की फीस

-प्रबंधन को छात्रों को मिला आश्वासन

कोलकाताJul 18, 2019 / 03:50 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

Education – कम होगी प्रेसिडेंसी विवि में काउंसिलिंग की फीस


कोलकाता

प्रेसिंडेंसी विश्वविद्यालय में दाखिले की मेरिट लिस्ट प्रकाशित करने व काउंसलिंग फीस में कमी की मांग मानते हुए मंगलवार को प्रबंधन ने स्वीकृति दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कहा गया वे इस पर विचार कर रहे हैं, इस जल्द ही छात्रों के लिए फीस कम की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकारी जल्द ही राज्य संयुक्त प्रवेश बोर्ड के साथ चर्चा करेंगे। प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र आंदोलन के लिए एक मेरिट सूची प्रकाशित की है। छात्र संगठनों का कहना है कि आंदोलन के जरिए विद्यार्थियों ने सामूहिक दबाव बनाया है। दूसरी तरफ वर्ष 2017 तक काउंसलिंग फीस 100 रुपए थी, लेकिन 2018 में प्रबंधन ने 500 रुपये कर दिया था। इतनी फीस देने छात्रों पर आर्थिक दबाव है। मालूम हो कि फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने कड़ा विरोध किया था। इस बार छात्रों के आंदोलन के बाद प्रबंधन ने फीस को कम करने का निर्णय लिया है। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि यह उनकी जीत है, इससे आने वाले नए छात्रों को लाभ मिलेगा।

Home / Kolkata / Education – कम होगी प्रेसिडेंसी विवि में काउंसिलिंग की फीस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो