scriptcovid 19: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 449 नए मामले | covid 19: A record 449 new cases a day in Bengal | Patrika News
कोलकाता

covid 19: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 449 नए मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में राज्य में इस महामारी से सर्वाधिक 449 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है।

कोलकाताJun 07, 2020 / 10:13 pm

Rabindra Rai

covid 19: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 449 नए मामले

covid 19: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 449 नए मामले

कोविड 19: संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार पार
13 और मौतें, मृतकों की संख्या बढ़कर 324 हुई
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में राज्य में इस महामारी से सर्वाधिक 449 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। कोरोना के दौर में राज्य में कुल 396 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 72 मरने से पहले कोरोना पॉजिटिव तो थे लेकिन वे और भी गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे, जिसकी वजह से उनकी जान गई है। 24 घंटे में कोविड-19 से मरने वालों में कोलकाता में 7, उत्तर 24 परगना में 3, हावड़ा में 2 और दार्जिलिंग में एक मरीज शामिल है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,187 हो गई है। संक्रमण बढऩे के बीच राज्य में अब तक 3,303 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। केवल रविवार को ही 184 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में कुल 4,488 एक्टिव मामलों के मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 40.34 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 9,786 लोगों के नमूने जांचे गए हैं। अब तक राज्य में कुल 2,71,074 लोगों के नमूने ी जांच हो चुकी है। इनमें से महज 3.02 फ़ीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में फिलहाल 42 कोरोना सैंपल जांच लैब हैं। जबकि कोविड-19 समर्पित अस्पतालों की संख्या बढ़कर 69 पर पहुंच गई है। इसे और अधिक बढ़ाया जा रहा है। राज्य भर में फिलहाल 1,54,682 लोग होम क्वॉरेंटाइन में तथा 22,695 लोग सरकारी क्वॉरेंटाइन में हैं।

पश्चिम मिदनापुर में संक्रमण के 84 मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 449 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमण का आंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ता जा रहा है पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिला सबसे आगे निकल गया है। जिले में संक्रमण के 84 मामले सामने आए हैं। जबकि कोलकाता में 74, उत्तर 24 परगना में 68, हावड़ा और हुगली में 37-37, जलपाईगुड़ी में 25 और मालदह में 21 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

Home / Kolkata / covid 19: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 449 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो