scriptकोविड-19ः बंगाल में अतीत के सारे रिकार्ड टूटे | Covid-19 breaks all previous record in West Bengal | Patrika News
कोलकाता

कोविड-19ः बंगाल में अतीत के सारे रिकार्ड टूटे

पश्चिम बंगाल में अनलॉक-2 के चौथे दिन शनिवार को महामारी कोरोना का संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए।

कोलकाताJul 04, 2020 / 09:22 pm

Prabhat Kumar Gupta

कोविड-19ः बंगाल में अतीत के सारे रिकार्ड टूटे

कोविड-19ः बंगाल में अतीत के सारे रिकार्ड टूटे


कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में अनलॉक-2 के चौथे दिन शनिवार को महामारी कोरोना का संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। एक दिन में जहां संक्रमण के 743 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान अब तक का सर्वाधिक 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। फलस्वरूप राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21,231 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 736 हो गई। मृतकों में कोलकाता के 8, हावड़ा व उत्तर 24 परगना में 3-3, पश्चिम बर्दवान में 2, तथा पूर्व व पश्चिम मिदनापुर और मालदह में 1-1 मरीज शामिल है। राज्य में कोरोना संक्रमण और मौत के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।
एक्टिव केस के 6,329 मरीज:

राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण में आई तेजी के बीच राज्य में अब तक एक्टिव केस के 6,329 मरीज हैं। संक्रमण बढ़ने के बावजूद राज्य में स्वस्थ होने की दर 66.72 फीसदी है जो संतोषजनक माना जा रहा है। अब तक 14,166 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। एक दिन में कुल 595 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक दिन में कोलकाता में 165, उत्तर 24 परगना में 150, हावड़ा में 84, दक्षिण 24 परगना में 57, हुगली में 40 और मालदह में 21 लोग मुख्य रूप से स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान संक्रमण और कोरोना मौत का आंकड़ा नियंत्रण में था। गत महीने से धीरे-धीरे अनलॉक के माध्यम से जनजीवन सामान्य लाने के प्रयास के बीच महामारी का संक्रमण में तेजी आई है।
सैम्पल टेस्टिंग 5.5 लाख के करीबः
राज्य में महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच सैम्पल टेस्टिंग भी तेज गति से हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केवल शनिवार को 11,018 लोगों के नमूने संग्रह किए गए। अब तक कुल 5,30,072 लोगों के सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। टेस्टिंग की गति और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

Home / Kolkata / कोविड-19ः बंगाल में अतीत के सारे रिकार्ड टूटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो