scriptश्याम जयंती पर सवा लाख पेंसिलों से सजा घुसुड़ीधाम | decoration at ghusudidham | Patrika News
कोलकाता

श्याम जयंती पर सवा लाख पेंसिलों से सजा घुसुड़ीधाम

बाबा श्याम को लगाया मिल्क केक का महाभोग—- बारस धोक आज

कोलकाताNov 19, 2018 / 10:39 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata/howrah

श्याम जयंती पर सवा लाख पेंसिलों से सजा घुसुड़ीधाम

हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम सोमवार को अब तक के अपने अद्भुत स्वरूप में नजर आया। मंदिर को इस बार सवा लाख रंग-बिरंगे पेंसिलों से सजाया गया। श्याम जयंती महोत्सव पर सोमवार को मंदिर के पट खुलने के साथ ही अपने आराध्य को रिझाने-मनाने भक्तों का तांता लगा। दो दिवसीय महोत्सव में पं. मालीराम शास्त्री ने भक्तों को शुभाशीष प्रदान किया। पूर्व विधायक और अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के चेयरमैन दिनेश बजाज ने उद्घाटन करते हुए पेसिलों की सजावट के मुख्य कर्णधार अविनाश अग्रवाल को प्रोत्साहित किया। संजय-हंसा अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री राजकुमार शर्मा, अरुण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय गुप्ता, मंजू टिबड़ेवाल सहित अन्य मंचासीन थे। विनोद टिबड़ेवाल, नवल सुल्तानिया, सुरेन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, कपिल अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, नारायण टिबड़ेवाल, पवन गर्ग, राजेश अग्रवाल, मुकेश कानोडिय़ा आदि की उपस्थिति में सांवरमल सरोज अग्रवाल की ओर से मिल्क केक का महाभोग श्याम बाबा को अर्पित किया गया। बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए….हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम बाबा गाकर भक्त झूम उठे। रवि शर्मा सूरज, हंसा अग्रवाल, राजगुरु सहित अनेक भजन गायकों ने रात 10 बजे तक भजनों की सरिता प्रवाहित की जिसके बाद भक्तों ने श्याम अखण्ड ज्योति पाठ शुरू किया। मंदिर के प्रबंध न्याासी विनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि 20 नवम्बर को देर रात तक महोत्सव चलेगा। इस दिन कार्तिक शुक्ल द्वादशी के उपलक्ष्य में भक्तों के लिए बारस धोक, ज्योत, सवामणी, छप्पन भोग प्रसाद का विशेष प्रबंध सुबह 6 बजे से किया गया है। मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि बारस के दिन दोपहर 2 बजे से भजन गायक श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे।
—-श्याम बाबा के जयघोष से गूंजा श्याम मंदिर आलमबाजार
कोलकाता. श्याम मंदिर आलमबाजार में खाटूवाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस बार दो दिवसीय श्याम जयंती महोत्सव के अवसर पर मंदिर कीर्तन सभागार में आकाश में घने बादलों पर देवी-देवताओं के साथ श्याम प्रभु का स्वर्ग सा सुन्दर नयनाभिराम श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना। अनेक पुष्पों से तैयार मालाओं से तेजस्वी शीश के श्रृंगार ने भक्तों का मन मोहा। शाम को प्रसाद के तौर पर मिल्क केक काटकर भक्तों ने हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा की जय-जयकार लगाई। धर्मानुरागी रामजीलाल अग्रवाल ने महोत्सव का उद्घाटन किया। धनबाद से आई भजन गायकों की जोड़ी परितोष-मिनी, टाटानगर से आई प्रीति-पाखी शर्मा के अलावा स्थानीय भजन गायक राजा अग्रवाल, अमित चांडक, निशा सोनी आदि ने मंदिर प्रांगण को श्याम भजनों से गुंजायमान कर दिया। मंदिर के प्रबंध न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने बताया कि बाबा की दर्शन-ज्योत लेने दूर-दूर से श्याम भक्त काफी संख्या में आए। अध्यक्ष राजपाल गुप्ता ने बताया मंदिर का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है और जल्द ही भव्य विराट रूप में इसका उद्घाटन होगा। बारस को सुबह से मध्य रात्रि तक बारस धोक, बाबा की पावन ज्योत और 31 भाग्यशाली भक्तों को बाबा के आशीर्वाद स्वरुप श्याम खजाना प्रदान किया जाएगा। बजरंगलाल मित्तल, पार्षद गीता देवी गुप्ता, शांतिलाल जैन, लूणकरण सुरेका, सुरेश अग्रवाल, अशोक मित्तल, गणेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Home / Kolkata / श्याम जयंती पर सवा लाख पेंसिलों से सजा घुसुड़ीधाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो