scriptलायंस विजया सम्मेलनी की धूम | Dhoom of Lions Vijaya Sammelani | Patrika News
कोलकाता

लायंस विजया सम्मेलनी की धूम

रंगारंग आयोजन : महानगर के देशप्रिय पार्क में

कोलकाताOct 30, 2018 / 10:07 pm

Rabindra Rai

kolkata

लायंस विजया सम्मेलनी की धूम

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी 2 का भव्य आयोजन
सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा प्रतिमाओं को नवाजा, नृत्य संगीत से कलाकारों ने लोगों का दिल जीता
कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी 2 की ओर से लायंस विजया सम्मेलनी का भव्य आयोजन महानगर के देशप्रिय पार्क में किया गया। गणमान्य लोगों की उपस्थिति में महानगर की सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा प्रतिमाओं को नवाजा गया। कलाकारों ने नृत्य संगीत से पार्क में मौजूद सैकड़ों लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की। तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के कई क्लबों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की सफलता में डिस्ट्रिक्ट 322बी २ के गवर्नर किशन पोद्दार, वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर सुधा जायसवाल, कैबिनेट सचिव किशन कुमार अग्रवाल, कैबिनेट कोषाध्यक्ष आनंद कुमार जैन, महेश धानुका, केडी अग्रवाल, आशीष झुनझुनवाला, प्रेम अग्रवाल, अनूप वर्मा, आलोक खेतान, त्रिलोक राजगरिया, महेंद्र जैन की भूमिका सराहनीय रही।
लोगों ने गीत संगीत के साथ लजीज भोजन का भी आनंद उठाया। इस आयोजन के सह प्रायोजकों में संकल्प, प्रिंट मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर जियो बांग्ला शामिल थे।
डिस्ट्रिक के सर्विस पार्टनर में जीएसटी दोस्त, महावीर ज्वेलर्स, एसआरएमबी टीएमटी, मुमुसो, बुक माई एकाउंटेंट शामिल थे। नवरतन बैद, जियो बांग्ला के गणेश बैद, के डी अग्रवाल, प्रकाश मुंधड़ा समेत नगर के कई गणमान्य नागरिको ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया।

लायंस क्लब ऑफ मरुधर का कार्य
कोलकाता. लायंस क्लब ऑफ मरुधर की ओर से सेवाकार्य के तहत मातृमंगल नर्सिंग होम में नवजात कन्या को किट दिया गया। चेयरपर्सन रवि मुँधड़ा, साहिल चुग, डिस्ट्रिक गवर्नर किशन पोद्दार, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक पारिख, कैबिनेट कोषाध्यक्ष अरुण जैन, अमित बोथरा, बबिता देवरा सीमा आदि उपस्थित थे। मरुधर अध्यक्ष सुरेश कोठारी, मंत्री श्रवण लाहोटी, लोकेश राठी ने कहा कि इस कार्य में राजकुमार मुँधड़ा, प्रकाश बोहरा, मनोज करणाणी और अनिल लाहोटी का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो