scriptमाहेश्वरी क्लब का दीपावली मिलन समारोह | Diwali ceremony of Maheshwari Club | Patrika News
कोलकाता

माहेश्वरी क्लब का दीपावली मिलन समारोह

दीपावली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

कोलकाताNov 18, 2018 / 11:07 pm

Rabindra Rai

kolkata

माहेश्वरी क्लब का दीपावली मिलन समारोह


कोलकाता. माहेश्वरी क्लब (अन्तर्गत माहेश्वरी सभा) का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को माहेश्वरी भवन, अमृत हॉल में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा के सभापति पुरुषोत्तमदास मीमाणी, माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बोर्ड के मंत्री घनश्याम दास दामानी एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। क्लब सभापति घनश्याम करनानी ने सभी आए हुए लोगों का स्वागत किया। मंत्री नरेन्द्र करनानी ने क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया। गायक विजय ओझा ने मुकेश की आवाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सह-भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन चंद्रू दामानी ने किया। क्लब के बसंत लाखोटिया, बृजमोहन बाहेती, उमेश बागड़ी का सहयोग रहा।

वृंदावन में आवासीय योग शिविर 8 दिसंबर से
कोलकाता. सदियों पहले कही गयी कालजयी कहावत-पहला सुख निरोगी काया आज भी निर्विवाद रूप से प्रासंगिक है। आज के इन्सान के पास धन, यश, प्रतिष्ठा तो है लेकिन इन्हे प्राप्त करने की यात्रा में जो धन मु_ी से रेत की तरह निकल जाता है वह है स्वास्थ्य और इसकी अहमियत और कीमत तभी पता चलती है जब यह खो जाता हैं। जीवन के सात दिनों को यदि योग में निवेश किया जाए तो कैसे यह जीवन रूपांतरित हो सकता है, यही व्यवहारिक रूप से प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा आयोजित आवासीय योग शिविर मे शामिल होकर। जेएमडी मेडिको सर्विसेज लिमिटेड के सह आयोजकत्व में यह शिविर वृंदावन की पावन धरा के फोगला आश्रम में 8 से 14 दिसंबर तक योगाचार्य राजेश व्यास के सानिध्य में होगा। इसमें बताया जाएगा कि कठिन डायटिंग करना जरूरी नहीं है। सामान्य आहार, स्वस्थ चिंतन एवं स्वस्थ दिनचर्या जीवन मे शामिल कर जब हम योग को जीवन मे शामिल कर लेते हैं तो जीवन को आनन्द एवं पूर्णता की अनुभूति के साथ जी सकते हैं। हमारा अस्तित्व मात्र शरीर के स्तर पर नही है बल्कि मन एवं आत्मा के स्तर पर हमारा अस्तित्व ज्यादा हैं। यही बात स्वास्थ्य पर भी लागू होती है और इसी की प्राप्ति साधक कर सके इस प्रयास को सफल बनाएंगे। मुकेश व्यास ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी सुशील पुरोहित, महेश खंडेलवाल, मोहन लाल शर्मा, सौरभ गौड़, सुरेन्द्र गोस्वामी, राकेश व्यास, मयंक, आकाश आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं।

Home / Kolkata / माहेश्वरी क्लब का दीपावली मिलन समारोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो