scriptशिखर पर सुशोभित हुए बंगाल के दो ताज | Double happiness for West Bengal | Patrika News
कोलकाता

शिखर पर सुशोभित हुए बंगाल के दो ताज

एक ने जीता नोबल पुरस्कार (Noble Prize) तो दूसरा बना बीसीसीआई का अध्यक्ष (Bcci president)। दोहरी खुशी से प्रदेश के लोगों का सिर गर्व से हुआ ऊंचा

कोलकाताOct 14, 2019 / 08:49 pm

Ashutosh Kumar Singh

शिखर पर सुशोभित हुए बंगाल के दो ताज

शिखर पर सुशोभित हुए बंगाल के दो ताज

कोलकाता

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिए सोमवार का दिन बेहद खुशी का रहा। एक तरफ प्रदेश के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार (Noble Prize)प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली विश्व क्रिकेट जगत की सर्वाधिक धनी संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष चुने गए। इस दोहरी खुशी से प्रदेश के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और इसे प्रदेश के लिए गर्व की बात बताई है। सोशल साइट्स पर बधाई का तांता लगा हुआ है। कोलकाता में रहने वाली अभिजीत की मां निर्मला बनर्जी व उनके रिश्तेदार तथा सौरव गांगुली के परिजनों व प्रशंषकों में उल्लास छाया हुआ है।
दोनों दक्षिण कोलकाता के
अभिजीत और सौरव दोनों दक्षिण कोलकाता से संबंध रखते हैं। दक्षिण कोलकाता में चारों और इसकी ही चर्चा है। गली-मुहल्ले, चाय की दुकान सब जगह लोग अभिजीत और सौरव की उपलब्धि की बात करते नजर आ रहे हैं। अभिजीत गांगुली का पैतृक घर हिन्दुस्तान पार्क इलाके में हैं। सौरव गांगुली का घर बेहला इलाके में है।
अभिजीत गांगुली को बधाई देते हुए ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है ‘‘एक और बंगाली ने भारत का नाम रोशन किया है। हम बेहद प्रसन्न है। हृदय से हम उसे बधाई देते हैं।’’
ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में साउथ पोवाइंट स्कूल और प्रेसीडेन्सी विश्वविद्यालय के नाम का भी उल्लेख किया है, जहां से अभिजीत बनर्जी ने शिक्षा ग्रहण की थी।
सौरव गांगुली को तो ममता बनर्जी औपचारिक घोषणा से पहले ही बधाई दे डाली थी। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘आपने भारत और बंगाल का नाम रोशन किया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाने को लेकर आपको बधाई। मैं आपकी नई शानदार पारी का इंतजार कर रहे हैं। ’’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो