scriptट्रेनों व स्टेशनों में स्वच्छता पर विशेष जोर | Eastern railway ready for foggy weather | Patrika News
कोलकाता

ट्रेनों व स्टेशनों में स्वच्छता पर विशेष जोर

पूर्व रेलवे की ओर से बेहतर स्वच्छता की दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

कोलकाताNov 21, 2018 / 03:12 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

ट्रेनों व स्टेशनों में स्वच्छता पर विशेष जोर

पूर्व रेलवे की ओर से बेहतर स्वच्छता की दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे परिसर में स्वच्छता पर बहुत जोर दिया है। मीडिया से बात करते हुए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेंंद्र राव ने मंगलवार को यह बातें कहीं। महाप्रबंधक राव ने कहा कि रेलवे की 90 रेलगाडिय़ों में ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सिस्टम लागू किया है। इसके तहत साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि से संबंधित वास्तविक शिकायत दर्ज कराने के लिए स्वच्छ मेरा कोच और आरएमआईटीआरए एप्स पूर्व रेलवे पर कार्यात्मक हैं। बोर्ड हाउसकीपिंग सिस्टम के कार्यान्वयन के साथ सफाई पर शिकायत भी कम हो गई है। राव ने यह भी कहा कि मालदह और आसनसोल स्टेशनों पर स्वच्छ ट्रेन और स्टेशन की योजना कार्यात्मक है। मालदह में 45 ट्रेनें और आसनसोल में 23 ट्रेनें सुबह 6.00 बजे ही साफ कर दी जा रही हैं। इसके साथ ही चित्तपुर स्टेशन पर स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट स्थापित किया गया है। राव ने बताया कि 3887 कोचों में से 2706 कोचों में जैव-शौचालय बनाया गया है। इस रेलवे की अपनी मशीनीकृत लॉन्ड्री टिकियापाड़ा, सियालदाह, मालदह और भागलपुर में है। जल्द ही टिकियापाड़ा और चितपुर मे 3 और लॉन्ड्री कार्यात्मक होंगे। रेलवे में डिस्पोजेबल तकिया कवर और डिस्पोजेबल नैपकिन भी पेश किए जाते हैं। महाप्रबंधक राव ने कहा कि एसी कोच और पेंट्री कारों में साप्ताहिक रूप से कीट पतंग नाशक दवाओं का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके अलावा 36 पैंट्री कारों को स्टेनलेस स्टील के भीतर हिस्सों के साथ प्रदान किया गया है। स्टेशन की सफाई के संबंध में महाप्रबंधक राव ने कहा कि पूर्व रेलवे में सभी स्टेशनों में मशीनीकृत सफाई की जा रही है। स्वच्छता पर राव ने कहा कि वर्ष 2017-18 और 2018-19 में स्वच्छता में 12फीसदी की वृद्धि हुई है
कुहासे के दौरान सुरक्षा के विशेष उपाय

पूर्व रेलवे के मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान पूर्व रेलवे के हरिंद्र राव ने कहा कि कुहासे के दौरान यात्री सुरक्षा को देखते हुए विशेष कदम उठाएं जा रहे हैं। पहल करने के लिए आसनसोल, हावड़ा, सियालदाह और मालदह के विभागों और मंडल रेलवे प्रबंधकों के सभी प्रमुखों को सलाह दी गई है। महाप्रबंधक ने बताया कि आने वाले शीतकालीन मौसम में कुहासे के दौरान चल रही ट्रेन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने सभी लोगों को सलाह दी कि वे कुहासे मौसम के दौरान सिग्नलिंग की उचित दृश्यता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास करें और यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।्रबंधकों के सभी प्रमुखों को सलाह दी गई है। महाप्रबंधक ने बताया कि आने वाले शीतकालीन मौसम में कुहासे के दौरान चल रही ट्रेन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने सभी लोगों को सलाह दी कि वे कुहासे मौसम के दौरान सिग्नलिंग की उचित दृश्यता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास करें और यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।

Home / Kolkata / ट्रेनों व स्टेशनों में स्वच्छता पर विशेष जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो