scriptटेंशन देवता दे रहे है लोगों को तनाव से मुक्ति | ension is giving the god freedom from stress | Patrika News
कोलकाता

टेंशन देवता दे रहे है लोगों को तनाव से मुक्ति

– गांव जुटा आराधना में- लोगों की कम हो रही है परेशानी

कोलकाताJun 19, 2019 / 02:54 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

टेंशन देवता दे रहे है लोगों को तनाव से मुक्ति


कूचबिहार . भागमभाग भरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिसके पास कोई परेशानी न हो। खासकर के पढ़े-लिए युवाओं को जिनके पास डिग्री तो है पर नौकरी नहीं। ऐसी ही बहुत सारी समस्याओं को दूर करने के लिए गांव वालों ने नए देवता का अविष्कार किया है जिसका नाम है टेंशन देवता। कूचबिहार के मेखलिगंज से हेलोपाकड़ी के भेड़भेडिय़ा मोड़ पर आज से तीन साल पहले नए देवता का अविष्कार किया गया। उनका नाम है टेंशन ठाकुर या देवता। लगातार इन तीन सालों में भक्तों की संख्या बढ़ी है। जो भी तनाव में हो वे इस भगवान की शरण में आ जाते हैं। गली के मोड़ पर पत्थर की सीढ़ी पर एक देवता की प्रतिमा है जिसमें सिर्फ चेहरा ही है। शरीर के बाकी अंग इस देवता के नहीं है। कारण है कि तनाव का संबंध माथे से है इसलिए देवता को वैसे ही तैयार किया गया है। पूजा कमेटी के सचिव गणेश अधिकारी ने बताया कि इलाका कृषि आधारित है। लोगों का अभाव का संसार है। ऐसे में तनाव यहां के जीवन का आम हिस्सा है। तनाव को दूर करने के लिए हमने मिलकर एक तनाव देवता को अविष्कार किया है। यहां पर आकर लोग अपने-अपने तनाव को कह कर या फिर आपस में साझा कर करके तनाव से काफी हद तक हल्का महसूस करते हैं। इसकी पूजा की जाती हैं। पुजारी भूपाल अधिकारी ने बताया कि मंत्र का जाप करके लोगों के मन की शान्ति हो और सबका कल्याण हो वहीं मंत्र का पाठ करते हैं। रविवार को बंगालियों की जेष्ठ संक्रान्ति का आयोजन था। इस मौके पर टेंशन देवता की भव्य पूजा की गई थी। जिसमें गांव की महिलाएं भी शामिल होती हैं। पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया जाता है। लोगों का मानना है कि यहां आकर लोगों की समस्या का निदान हो या ना हो पर तनाव से काफी हद तक राहत मिलती है। अब तो इस देवता की चर्चा गांव से दूर-दूर के हिस्सों में भी होने लगी।

Home / Kolkata / टेंशन देवता दे रहे है लोगों को तनाव से मुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो