scriptप्रेम मिलन ने दी 91 नेत्र ज्योति | eye operation camp of prem milan was held at k0olkata | Patrika News
कोलकाता

प्रेम मिलन ने दी 91 नेत्र ज्योति

257निशुल्क आंख ऑपरेशन

कोलकाताJan 20, 2019 / 10:11 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

प्रेम मिलन ने दी 91 नेत्र ज्योति

कोलकाता. प्रेम मिलन के 257वें निशुल्क आंख ऑपरेशन शिविर के तहत रवीन्द्र सारणी स्थित निशुल्क नेत्र चिकित्सा केंद्र में रविवार को ९१ लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन हुआ। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कोलकाता के तुलसीराम प्रदीप कुमार खटेड़ के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन रविवार को बुद्धमल लुनिया, पदम् दुग्गड़, अभय दुग्गड़, जतन पारख, हेमंत दुग्गड़, प्रकाश पारख आदि की मौजूदगी में हुआ। सचिव चंद्रकांत सर्राफ ने बताया कि हुगली जिले के हरिपाल, गंगानगर के अलावा कोलकाता-हावड़ा के विभिन्न इलाकों से आए ९१ लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन डॉ. सुभ्रो घोषाल और नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह की देखरेख में हुआ। संजय खटेड़, आशा देवी खटेड़, नीलम खटेड़ ने रोगियों का हालचाल जाना। शिविर को सफल बनाने में कुशल खटेड़, पंकज खटेड़, मदन भंसाली, राज कुमार बागला, कमल कांत मोदी, मनोज जैस्वाल, महेंद्र टिबड़ेवाल, निधीश अग्रवाल, विकाश सर्राफ, रतन जायसवाल आदि सक्रिय रहे।
—-शिविर में हुई नेत्र और स्वास्थ्य जांच
सोती चैरिटेबल ट्रस्ट और लालबहादुर शास्त्री चैरिटेबल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बजबज स्थित जनता विद्या मंदिर स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 631 लोगों की नेत्र जांच कर उचित परामर्श दिया गया। विधायक अशोक देव, बजबज नगरपालिका के वाइस चेयरमैन गौतम दासगुप्ता, जगननाथ गुप्ता, कालीप्रसाद साव आदि उपस्थित थे। जगननाथ गुप्ता ने कहा कि समाजसेवी बनवारीलाल सोती के प्रयास से 5 साल से इस तरह का आयोजन हो रहा है। आयोजक अनुपम शर्मा ने बताया कि 101 लोगों की आंखों का ऑपरेशन 4, 5 फरवरी को एमपी बिड़ला आई क्लिनिक में होगा, जबकि 3 फरवरी को 286 लोगों को निशुल्क चश्मा दिया जाएगा। उधर आरती मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से 154 लोगों का रक्तचाप, ईसीजी व हृदय जांच की गई।

Home / Kolkata / प्रेम मिलन ने दी 91 नेत्र ज्योति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो