scriptवेभर स्कीम के तहत 28 फरवरी टैक्स जमा की अंतिम तिथि | February 28 deadline for tax deposit under WEBHAR scheme | Patrika News
कोलकाता

वेभर स्कीम के तहत 28 फरवरी टैक्स जमा की अंतिम तिथि

– कोलकाता नगर निगम

कोलकाताFeb 08, 2021 / 08:43 am

Renu Singh

वेभर स्कीम के तहत 28 फरवरी टैक्स जमा की अंतिम तिथि

वेभर स्कीम के तहत 28 फरवरी टैक्स जमा की अंतिम तिथि

कोलकाता

कोलकाता नगर निगम की ओर से वेभर स्कीम के तहत कर जमा अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है। स्कीम की शर्तों के मुताबिक, जो डिफॉल्टर्स 28 फरवरी तक अपना बकाया चुका देंगे, उन्हें पूरा जुर्माना और ब्याज माफ हो जाएगा। जो लोग 1 मार्च से 31 मई के बीच अपना बकाया भुगतान करेंगे, उन पर 60 प्रतिशत ब्याज और 99 प्रतिशत जुर्माना माफ किया जाएगा। एक आवेदन पत्र सीएमसी के किसी भी ट्रेजरी कार्यालय, एक ई-कलकत्ता नागरिक सेवा केंद्र के किसी भी सामान्य संग्रह केंद्र को जमा करना होगा। जिन केंद्रों में फॉर्म जमा किया जा सकता है, उनकी सूची निगम की वेबसाइट के “ई-कोलकाता नागरिक सेवा केंद्र” मेनू पर उपलब्ध है। फॉर्म सीएमसी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जो लोग फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें होम पेज के मेनू में “ऑनलाइन सेवाओं” विकल्प ले जाना होगा। कुल बकाया राशि और जुर्माना और ब्याज माफ होने के बाद भुगतान की जाने वाली राशि का बिल आवेदक को निगन के कार्यालय में दिया जाएगा।निगम के एक अधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी तक संपत्ति कर बकाया का 180 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है। कुल संपत्ति कर 2,500 करोड़ रुपये है। वे अधिक की उम्मीद कर रहे हैं, यही वजह है कि हमने आवेदनों की समय सीमा बढ़ा दी है।

Home / Kolkata / वेभर स्कीम के तहत 28 फरवरी टैक्स जमा की अंतिम तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो