scriptतृणमूल सांसद देव बोले, मंदिर निर्माण पर है गर्व | Feeling proud on the construction of temple: Dev | Patrika News
कोलकाता

तृणमूल सांसद देव बोले, मंदिर निर्माण पर है गर्व

राम मंदिर मामले में घटाल से सांसद देव ने बदला बयान
कहा, मंदिर तैयार होने पर सपरिवार पूजा करने जाएंगे अयोध्या

कोलकाताAug 11, 2020 / 07:08 pm

Rajendra Vyas

तृणमूल सांसद देव बोले, मंदिर निर्माण पर है गर्व

तृणमूल सांसद देव बोले, मंदिर निर्माण पर है गर्व

कोलकाता. कोरोना काल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की जरूरत पर सवाल उठाने वाले मिदनापुर के घटाल लोकसभा क्षेत्र से तृणमल कांग्रेस के सांसद देव ने सोमवार को 180 डिग्री घूमते हुए अपना बयान बदल दिया। इस दिन आभासी चर्चा के दौरान देव ने कहा कि उन्हें राम मंदिर के निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि एक हिंदू होने के नाते उन्हें राम मंदिर पर गर्व है। दुनिया के हर देश में पूजा के लिए बड़े मंदिर और मस्जिद बनवाई गई हैं, फिर भारत में क्यों नहीं होगा। यदि राम मंदिर बन कर तैयार होगा तो वे अपने पूरे परिवार के साथ पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के लिए जिस तरह से बहुत से लोग एक जगह जमा हो रहे हैं, इससे कोरोनावायरस का संक्रमण होने का खतरा है।
इससे पहले देव ने राम मंदिर बनाम कोरोना के टीके की खोज का मसला उठाया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद उनके आलोचक उनके सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद देव ने अपना बयान बदल दिया।

Home / Kolkata / तृणमूल सांसद देव बोले, मंदिर निर्माण पर है गर्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो