scriptकूचबिहार हवाई अड्डे पर आज से शुरू हो जाएगी फायर सर्विस | Fire service will start from today at Cooch Behar Airport | Patrika News
कोलकाता

कूचबिहार हवाई अड्डे पर आज से शुरू हो जाएगी फायर सर्विस

कूचबिहार हवाई अड्डे पर आज से शुरू हो जाएगी फायर सर्विस
– सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

कोलकाताAug 19, 2019 / 03:19 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

कूचबिहार हवाई अड्डे पर आज से शुरू हो जाएगी फायर सर्विस


कूचबिहार . कूचबिहार हवाई अड्डे के चलते-चलते थम जाने को लेकर सभी दुखी थे उसके बाद ही राज्य सरकार के रुख ने उस पर जले पर नमक लगाने का काम कर दिया। फायर सर्विस के लिए तैनात लोगों को वापस बुला लिया वहीं बिना बताए ही हवाई अड्डे से सुरक्षा व्यवस्था को हटा लिया जिससे पूरा हवाई अड्डा ही असुरक्षा के घेरे में आ गया। कूचबिहार हवाई अड्डे के निदेशक विप्लव मण्डल ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथरिटी की ओर से फायर के लिए 6 लोगों को भेज रही है। सोमवार से वे छह लोग काम पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। मण्डल ने बताया कि हवाई अड्डे से सुरक्षा व्यवस्था न रहने काफी चिन्तित थे। ऐसे में स्थानीय सुरक्षा मुहैया करवाने वालों से भी बातचीत की गई थी जिसका पैसा भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी देन ेको तैयार थी। उसके बाद भी उक्त संस्था की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं दिखी। उनके उदासिनता को देखते हुए 14 अगस्त को क्षेत्रीय निदेशक को स्थिति के बारे में बताया। उसके बाद ही मुख्यालय की ओर से सीआईएसएफ के जवानों को हवाई अड्डे पर तैनात करने का निश्चय किया है। उस बारे में जल्दी ही सकारात्मक होने की गुंजाइश है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो