scriptलोक आस्था का महापर्व गणगौर आज से | gangaur festival starts from sunday at kolkata | Patrika News
कोलकाता

लोक आस्था का महापर्व गणगौर आज से

कोलकाता और आसपास के इलाकों में तैयारी जोरों पर —-विभिन्न राजस्थानी समाज की ओर से होंगे विविध आयोजन—-कुछ का आज से तो कुछ का कल से होगा आगाज

कोलकाताApr 07, 2019 / 03:14 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

लोक आस्था का महापर्व गणगौर आज से

कोलकाता. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाले लोक आस्था के महापर्व गणगौर पर्व रविवार से कोलकाता के विभिन्न स्थानों में शुरू होगा। 16 दिनों तक कुंवारी और नव विवाहिताएं गणगौर पूजन करेंगी। इस पर्व में पार्वती व शिव की आराधना कर कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की कामना करतीं हैं जबकि विवाहिताएं पति की दीर्घायु संग परिवार की सकुशलता की कामना करती है। राजस्थान में इस पर्व का एक अलग अनुभव देखने को मिलता है। गली-कूचे मधुर गीतों से गुंजायमान हो जातें हैं और सहेली संग सखियां एक-दूसरे को बुलातीं हैं। सारा वातावरण ही गुंजायमान हो जाता है। कोलकाता और आसपास के इलाकों में विभिन्न राजस्थानी समाज की ओर से धूमधाम से गणगौर मनाने की तैयारी जोरों पर जारी है। कुछ संस्थाओं की ओर से ७ तो कुछ ८ अप्रैल को गणगौर पर्व का आयोजन करेंगे, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। —–पूर्व कोलकाता माहेश्वरी समाज का १० दिन तक होगा आयोजनमदन गोपाल राठी ने अग्रसर होकर पूर्व कोलकाता गणगौर महोत्सव को प्रारंभ कराया। पूर्व कोलकाता माहेश्वरी समाज १० वर्षों से इस पर्व का आयोजन कर रहा है। तैयारियां जोरों पर जारी है। दीपक मूंधड़ा, देवकिशन राठी व राजेश चाण्डक, राम राठी, बनवारी बाहेती, माणकचंद राठी, भगवती मूंधड़ा, राजेन्द्र भूतड़ा, घनश्यामदास मणिहार आदि सक्रिय हैं। माता की सुंदर छवि सजाने में मंजू झंवर, अनिता राठी, कमला बाहेती, रेनू बाहेती का योगदान रहता है। पंडाल व्यवस्था में देव किशन राठी, दिनेश मस्कारा, महेंद्र अग्रवाल, राजेन्द्र बाहेती का सहयोग रहता है। भजनों की रचयिता शशि कोठारी, विनीत कोठारी, किशन बिन्नाणी, संगीता डागा गीत- गुंजन प्रस्तुति में योगदान दे रहे हैं। संस्थाध्यक्ष सुरेश झंवर, सचिव मनमोहन बागड़ी, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल राठी, गोपालदास दम्माणी, ओम राठी, उपसभापति हेमंत मरदा सक्रिय हैं।—-गवरजामाता हिंदमोटर अंचलगवरजामाता हिंदमोटर अंचल का गणगौर ७ से अप्रैल तक भगवती गार्डन हिंदमोटर में होगा। सभापति बनवारीलाल सोमानी, संस्थापक हनुमान दास कोठारी, सचिव घनश्याम तापडिय़ा, संयोजक पुरुषोत्तम सारडा, गोपाल राठी, सुशील कुमार बंग, शंकरलाल राठी, महेश सोमानी और ओमप्रकाश मूंधड़ा आदि सक्रिय हैं। —गवरजा माता हावड़ा समितिगवरजा माता हावड़ा समिति का गणगौर उत्सव ७ से ९ अप्रैल तक हावड़ा मिल्स क्लब हाउस फोरशोर रोड विवेक विहार में होगा। उद्घाटन रविवार को होगा। सभापति मनमोहन मल्ल, मंत्री गिरीराज किशोर झंवर, संरक्षक ओमप्रकाश मल्ल, नंदकिशोर लाखोटिया, श्यामसुंदर राटी, मनोज कुमार तापडिय़ा आदि सक्रिय हैं। ——-गवरजा माता वीआईपी अंचलगवरजा माता वीआईपी अंचल का 3 दिवसीय गणगौर महोत्सव ७ से ९ अपु्रैल तक श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब प्रांगण में होगा। रविवार को उद्घाटन पर बतौर अतिथि पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन, मंत्री सुजीत बोस, सांसद काकोली घोष दस्तदार मौजूद रहेंगे। संस्थापक गोपालदास सादानी, सभापति विश्वनाथ थिरानी, मंत्री प्रकाश सादानी आदि सक्रिय हैं। ——गवरजा माता हिंदमोटर अंचलगवरजा माता हिंदमोटर अंचल की ओर से ७ से ९ अप्रैल तक आयोजन अमृत हॉल, माहेश्वरी सभा देशबंधु नगर, हिंदमोटर में होगा। सभापति राजेश भट्टड़, संस्थापक राजेश कुमार राठी, मंत्री संजय शर्मा, शंकरलाल डागा आदि सक्रिय हैं। —गवरजा माता हावड़ा अंचल समितिगवरजा माता हावड़ा अंचल समिति का आयोजन सोमवार को श्याम गार्डेन, सलकिया स्कूल रोड में होगा। —श्री सच्चियाय मां साधना केंद्र श्री सच्चियाय मां साधना केंद्र का 9 दिवसीय चैत्र नवरात्र महोत्सव अप्रैल से शुरू हो गया जो १४ अप्रैल तक जारी रहेगा। मधुसूदन शर्मा, जयप्रकाश महाराज, सुरेंद्र बेंगानी और विजय शर्मा सक्रिय हैं।

Home / Kolkata / लोक आस्था का महापर्व गणगौर आज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो