scriptहेड फोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय छात्रा की जान गई | Girl dies while crossing the railway line by putting head phone | Patrika News
कोलकाता

हेड फोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय छात्रा की जान गई

हेड फोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय छात्रा की जान गई
– ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

कोलकाताMar 19, 2019 / 11:09 pm

Nirmal Mishra

kolkata

हेड फोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय छात्रा की जान गई

हेड फोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय छात्रा की जान गई

– ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
हावड़ा

बाली रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। वह हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए जा रही थी। बेलूर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक मृतका का नाम मौमिता प्रमाणिक (२३) है। वह हुगली के मानकूण्डू बीएड कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा व उत्तर कोलकाता के बागबाजार स्ट्रीट की रहने वाली है। जीआरपी ने बताया कि मौमिता बाली स्टेशन पर रेल लाइन पार कर तीन नंबर प्लेटफार्म पर जा रही थी, उसी दौरान उत्तरपाड़ा की ओर से तेज गति से आ रही राजगीर पैसेंजर की चपेट में आ गई। उसने हेडफोन लगा रखा था। ट्रेन आने की आवाज उसे सुनाई नहीं दी। ट्रेन के चेपट में आते ही वह कुछ दूर जा गिरी। जीआरपी ने उसके बैग से रखे परिचय पत्र के माध्यम से उसकी पहचान की गई। उसके पिता दिलीप प्रमाणिक को सूचना मिलते ही आ गए। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी परीक्षा देने के लिए घर से सुबह १० बजे निकली थी। साढ़े बाहर बजे उनके पास खबर आ गई कि उनकी बेटी ट्रेन की चपेट में आकर मारी गई है। वे तुरंत बाली आ गए। जहां पता चला कि उसके शव को बेलूर जीआरपी ले गई है।

Home / Kolkata / हेड फोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय छात्रा की जान गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो