scriptजीएनआईटी का सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता | gnit tied with solar energy | Patrika News
कोलकाता

जीएनआईटी का सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता

जेआईएस ग्रुप का फ्लैगशिप कॉलेज

कोलकाताApr 28, 2019 / 05:21 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

जीएनआईटी का सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता

कोलकाता. जेआईएस ग्रुप के फ्लैगशिप कॉलेज गुरु नानक प्रौद्योगिकी संस्थान (जीएनआईटी) ने सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के साथ समझौता किया है। इसका मकसद उभरते उद्योगों में आगामी प्रौद्योगिकियों के साथ शिक्षाविदों को पाटने का प्रयास है। इस संबंध में पानीहाटी में 26 अप्रैल को जीएनआईटी परिसर में हुए एक कार्यक्रम में स्काडा लैब, साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक प्रयोगशाला खोलने पर सहमति प्रदान की। इसका उद्देश्य दुनिया भर में दिन-ऊर्जा स्थिरता के संबंध में छात्र गतिविधियों को बढ़ाना और बढ़ावा देना है। जीएनआईटी ने एसईएसआई का एक छात्र अध्याय भी खोला, जिसका उद्घाटन अध्यक्ष एसईएसआई प्रफुल्ल पाठक, नई दिल्ली एसईएसआई के महासचिव आशीष मलिक और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के निदेशक डॉ. एसएम अली ने किया था। इस तरह की पहल बंगाल में पहली बार हो रही है। जीएनआईटी के प्रिसिंपल प्रोफेसर डॉ. शांतनु कुमार सेन ने यह जानकारी दी। सेन ने कहा कि साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक प्रयोगशाला छात्रों, लैब स्मार्ट सिस्टम के लिए एक केंद्रीकृत निगरानी केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यह छात्रों को पानी, बिजली, इस्पात, खनन प्रणाली से संबंधित दूरस्थ प्रणाली के नियंत्रण को समझने में मदद करेगा। बंगाल में आईआईटी खडग़पुर के बाद जीएनआईटी एकमात्र ऐसा संस्थान है। जेआईएस ग्रुप के एमडी सरदार तरनजीत सिंह ने कहा कि यह हर्ष और गौरव का विषय है कि जीएनआईटी के छात्र भारत, यूरोप, अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। वे प्रो. सेन और जीएनआईटी नेतृत्व को इसके लिए बधाई देते हैं।

Home / Kolkata / जीएनआईटी का सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो