scriptबिना कार्ड के भी सरकारी मदद | government help even without card | Patrika News
कोलकाता

बिना कार्ड के भी सरकारी मदद

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की 25 से 60 साल की महिलाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। अब इस उम्र की सभी महिलाएं लक्ष्मी भंडार योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए स्वास्थ्य साथी और आधार कार्ड की जरूरत नहीं है।

कोलकाताOct 23, 2021 / 12:01 pm

Rabindra Rai

बिना कार्ड के भी सरकारी मदद

बिना कार्ड के भी सरकारी मदद

लक्ष्मी भंडार योजना: स्वास्थ्य साथी व आधार कार्ड की जरूरत नहीं
ममता सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को राहत
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की 25 से 60 साल की महिलाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। अब इस उम्र की सभी महिलाएं लक्ष्मी भंडार योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए स्वास्थ्य साथी और आधार कार्ड की जरूरत नहीं है। इन दस्तावेजों के अभाव में राज्य की कई लाख महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाई थीं। दुर्गा पूजा से पहले राज्य सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते में इस योजना के तहत रुपए जमा करवा थे।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी महिला के पास स्वास्थ्य साथी कार्ड, आधार कार्ड, एससी/एसटी सर्टिफिकेट नहीं है तो वे भी ‘लक्ष्मी भंडार’ के लिए आवेदन कर सकती हैं। सत्यापन के बाद उसे ‘लक्ष्मी भंडार’ का लाभ मिलेगा।

नियम में संशोधन
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि जिनकी उम्र 25 से 60 साल के बीच है लेकिन उनके नाम पर हेल्थ कार्ड नहीं है, तो उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। अगर अभिभावक के नाम पर स्वास्थ्य कार्ड है तो भी उस घर की दुल्हन या बेटियों को यह लाभ मिलेगा।

लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ पार
सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में सितंबर और अक्टूबर का पैसा जमा किया जा चुका है। राज्य सरकार अब तक 1,072 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने जिलाधिकारी को शेष 59 लाख महिलाओं के खातों में धनराशि शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Home / Kolkata / बिना कार्ड के भी सरकारी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो