script‘हैप्पी बर्थ-डे टू यू बाबा श्याम’ से गूंजा घुसुड़ीधाम | happy birthday sang at ghusududham | Patrika News
कोलकाता

‘हैप्पी बर्थ-डे टू यू बाबा श्याम’ से गूंजा घुसुड़ीधाम

बारस धोक लगाने, भजनों की फुहार में भीगने को उमड़ा भक्तों का सैलाब

कोलकाताNov 20, 2018 / 10:44 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

‘हैप्पी बर्थ-डे टू यू बाबा श्याम’ से गूंजा घुसुड़ीधाम


हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में मंगलवार को दूसरे दिन भी श्याम भक्तों के आवागमन का सिलसिला जारी रहा। कार्तिक शुक्ल द्वादशी पर श्याम जयंती के मौके पर हैप्पी बर्थ-डे टू यू बाबा श्याम से घुसुड़ीधाम गूंज उठा और बारस धोक लगाने, भजनों की फुहार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्य सडक़ से लेकर बाबा के दरबार, अखण्ड ज्योत, प्रसाद, भण्डारा जिधर देखें उधर ही बाबा श्याम के भक्तों की लम्बी कतार दिखी। आलोक सज्जा से जगमगाते और सवा लाख रंग-बिरंगी पेंसिलों से सुसज्जित मंदिर में विराजित बाबा श्याम को धोक लगाने तडक़े से ही भारी संख्या में श्याम भक्तों की भीड़ मंदिर में उमडऩे लगी। सपरिवार इष्ट मित्रों सहित मंदिर में पहुंच श्याम भक्तों ने अखण्ड ज्योति में पवित्र आहुति देकर और प्रसाद चढ़ाकर बाबा श्याम से आशीष प्राप्त किया। इस दौरान पूरे दिन ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम बाबा’ सहित ‘जय श्रीश्याम…’, ‘घुसुड़ी नरेश की जय…’, ‘शीश के दानी की जय…’, ‘श्याम सरकार की जय…’ जैसे नारों से मंदिर गंूजता रहा। भीड़ की वजह से कतारबद्ध होकर श्याम भक्तों को अपने आराध्य की पूजा-अर्चना का मौका मिला। मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिर में इस बार अनेक श्याम भक्तों ने निशान चढ़ाए और विभिन्न स्थानों से पैदल आकर बाबा श्याम के दर्शन किए। यह क्रम देर रात तक चलता रहा। सुबह बारस धोक से पूर्व गत रात से अखण्ड ज्योति पाठ का सामूहिक वाचन सैकड़ों भक्तों ने मोनिका शर्मा-मोहन झा, मनोज बालासिया के साथ सस्वर किया। भजनों पर आधारित नृत्य नाटिका ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। दोपहर बाद गायक कलाकारों ने श्याम गुणगान कर भक्तों को श्याम रस में डूबो दिया। भजन संचालन करते हुए मनोज अग्रवाल ने घुसुड़ीधाम की महिमा का बखान किया। नवल सुल्तानिया, सुरेन्द्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, सावरमल अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, वरुण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नारायण टिबड़ेवाल, पवन गर्ग, संजय टिबड़ेवाल, मुकेश कानोडिय़ा, राजेश अग्रवाल, टींकू चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों-कार्यकत्र्ताओं ने अहम् योगदान दिया। न्यू ऑयरन मार्केट एसोसियेशन, सोनी पॉवर, पवन गर्ग, मानव सेवा समिति (हावड़ा), हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी ने सेवा प्रदान की। देर रात आरती के साथ दो दिवसीय महोत्सव सम्पन्न हुआ। संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया।

Home / Kolkata / ‘हैप्पी बर्थ-डे टू यू बाबा श्याम’ से गूंजा घुसुड़ीधाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो