scriptहिंदी स्कूल : उपनगरीय इलाकों में भी किया शानदार प्रदर्शन | Hindi school: performed well in suburban areas | Patrika News
कोलकाता

हिंदी स्कूल : उपनगरीय इलाकों में भी किया शानदार प्रदर्शन

कोलकाता

कोलकाताMay 23, 2019 / 06:22 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

हिंदी स्कूल : उपनगरीय इलाकों में भी किया शानदार प्रदर्शन


माध्यमिक परीक्षा 2019 के नतीजों की घोषणा मंगलवार को पर्षद अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने की। वहीं माध्यमिक में कोलकाता सहित उपनगरीय इलाकों के कई स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया। अधिकांश स्कूलों क ा पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा। शानदार परिणामों को लेकर स्कूल के प्रिंसिपलों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर क ी व बोर्ड को आभार जताया। हिन्दी स्कूलों में बड़ाबाजार स्थित एस.बी.मार्डन हाईस्कूल व हावड़ा स्थित सलकिया श्री मिश्रा विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एस.बी.मॉर्डन हाईस्कूल में कुल 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। एस.बी.मार्डन हाईस्कूल में 414 अंक पाकर लव तिवारी ने प्रथम, 389 अंक पाकर विशाल द्विीतीय व ३४९ अंक पाकर विकास सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सलकिया श्री मिश्रा विद्यालय में कुल 104 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 97 विद्यार्थी उत्त्तीर्ण हुए हैं। स्कूल में 415 अंक पाकर अनीस जायसवाल प्रथम, 398 अंक पाकर राजशुभम यादव द्वितीय व 384 अंक पाकर प्रतीक मिश्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया। माध्यमिक में कोलकाता सहित उपनगरीय इलाकों के कई स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Home / Kolkata / हिंदी स्कूल : उपनगरीय इलाकों में भी किया शानदार प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो