scriptबंगाल में सभी सैन्य ठिकानों पर हाईअलर्ट | IN BENGAL ALL DEFENCE CENTRE AT HIGH ALERT | Patrika News
कोलकाता

बंगाल में सभी सैन्य ठिकानों पर हाईअलर्ट

भारत-बांग्लादेश सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश—-बांग्लादेश से सटे समुद्री क्षेत्रों में बढ़ाई निगरानी

कोलकाताFeb 27, 2019 / 10:31 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

बंगाल में सभी सैन्य ठिकानों पर हाईअलर्ट

कोलकाता. पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले के जवाब में पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए कोलकाता व पश्चिम बंगाल के सभी सैन्य ठिकानों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों पर बुधवार को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार बुधवार से विभिन्न महत्वपूर्ण ठिकानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई। बंगाल में सेना, वायुसेना के सभी ठिकानों के अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को हाई अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। विशेषकर वायुसेना ने बंगाल में स्थित अपने सभी एयरबेस-पानागढ़, कलाईकुंडा, बैरकपुर और हासीमारा को किसी भी हालात का सामना करने के लिए हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में बुधवार से चौकसी बढ़ा दी गई। उधर कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। बांग्लादेश से लगने वाले समुद्री क्षेत्र में भी निगरानी बढ़ाई गई है। सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसियों को सतर्क घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया था।

Home / Kolkata / बंगाल में सभी सैन्य ठिकानों पर हाईअलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो