scriptKARISMA-IN-KARTIK-PUJA: कार्तिक पूजा पंडाल में आई करिश्मा ने दिखाया करिश्मा | KARISMA-IN-KARTIK-PUJA: PANDAAL OF WEST BENGAL | Patrika News
कोलकाता

KARISMA-IN-KARTIK-PUJA: कार्तिक पूजा पंडाल में आई करिश्मा ने दिखाया करिश्मा

KARISMA-IN-KARTIK-PUJA: PANDAAL OF WEST BENGAL फिल्मी नगमे गाकर किया फैन्स का मनोरंजन, लोगों का किया अभिनंदन, हुगली जिले में विश्वविख्यात कार्तिक पूजा की धूम

कोलकाताNov 18, 2019 / 10:51 pm

Shishir Sharan Rahi

KARISMA-IN-KARTIK-PUJA: कार्तिक पूजा पंडाल में आई करिश्मा ने दिखाया करिश्मा

KARISMA-IN-KARTIK-PUJA: कार्तिक पूजा पंडाल में आई करिश्मा ने दिखाया करिश्मा

कोलकाता. बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बांसबेडिय़ा में कार्तिक पूजा पंडाल देखने मुंबई से यहां पहुंची। करिश्मा मिलन पल्ली नटराज पूजा कमेटी की तरफ से आयोजित विश्वविख्यात कार्तिक पूजा पंडाल देखने पहुंची और दीप प्रज्वलित करभगवान कार्तिक के आगे नतमस्तक होकर नमन किया। इसके बाद पंडाल प्रांगण में बने मंच से उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों का अभिनंदन किया। करिश्मा को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी जिसे देखकर वे बेहद खुश हुई और अपने मोबाइल में इन पलों की तस्वीर को कैद कर लिया। उन्होंने हिंदी फिल्म के गाने गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया। दुर्गा पूजा की तरह ही हुगली जिले में कार्तिक पूजा का भी आयोजन होता है और इस पूजा को देखने प्रत्येक वर्ष हिंदी फिल्म जगत की कोई न कोई हस्ती यहां पहुंचती है। इस बार मिलन पल्ली नटराज पूजा कमेटी के तरफ से पंडाल की थीम बंगाल के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर का प्रारूप बनाया गया है। बंगाल में आयोजित होने वाली विश्व विख्यात दुर्गा पूजा के तरह से हुगली जिले के बांसबेडिय़ा , मोगरा , कल्याणी इत्यादि जगहों में आयोजित होने वाली कार्तिक पूजा भी विश्वविख्यात है। यहां आयोजित होने वाली कार्तिक पूजा भी दुर्गा पूजा के तरह भव्य होती है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूजा देखने के लिए लाखों की संख्या में देश–विदेश से श्रद्धालु हुगली जिले का रुख करते हैं। पुलिस प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध रहते हैं। जिले में कार्तिक पूजा की धूम मची है। तरह–तरह के पंडालों साज सजावट, अलग अलग आकृत्यों से सुशोभित लाइटों को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है। बांसबेडिय़ा के मिलन पल्ली जूनियर फ्रेंड्स क्लब ने अपने 53 वें वर्ष के आयोजन में इस बार पूजा की थीम मायापुर के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप बनाया है जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही।

Home / Kolkata / KARISMA-IN-KARTIK-PUJA: कार्तिक पूजा पंडाल में आई करिश्मा ने दिखाया करिश्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो