script‘बच्चे हमारी धरोहर, इनको संस्कारित करना हमारा दायित्व’ | kids r our heritage | Patrika News
कोलकाता

‘बच्चे हमारी धरोहर, इनको संस्कारित करना हमारा दायित्व’

साउथ सिटी ज्ञानशाला

कोलकाताMar 07, 2019 / 05:19 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

‘बच्चे हमारी धरोहर, इनको संस्कारित करना हमारा दायित्व’

कोलकाता. बच्चे हमारी धरोहर हैं और इनको संस्कारित करना हमारा दायित्व। टॉलीगंज सभा के तत्वावधान में साउथ सिटी कम्युनिटी हॉल में आयोजित साउथ सिटी ज्ञानशाला कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह उद्गार व्यक्त किए। आंचलिक संयोजिका डॉक्टर प्रेमलता चोरडिया, सह-संयोजक संजय पारख, आंचलिक समिति सदस्य मालचंद भंसाली, दक्षिण कोलकाता के क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश दुगड़ और उनकी टीम, टॉलीगंज सभाध्यक्ष माणक डागा, परामर्शक अशोक पारख, कोषाध्यक्ष निर्मल बरमेचा, राजीव दुगड, चिरंजीलाल धारीवाल, प्रशिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे। ज्ञानार्थियों के मंगलाचरण से ज्ञानशाला शुरू हुई। सभाध्यक्ष ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ. प्रेमलता चोरडिय़ा ने वक्तव्य दिया। ज्ञानशाला की जानकारी बच्चों को दी गई। तेरापंथ के आचार्यों पर आधारित फोटो देखो और नाम बताओ प्रतियोगिता में बच्चों, अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया। संचालन ज्ञानशाला संयोजिका मीना दुगड़ और मंत्री सुशील कोठारी ने आभार ज्ञापित किया।
—-टॉलीगंज क्लब, कोलकाता, भारत में अपनी तरह का एकमात्र देश क्लब है और दुनिया के शीर्ष 20 क्लबों में स्थान पर है। यह 100 एकड़ में फैले एक क्लब हाउस के साथ है जो 220 साल से अधिक पुराना है। टॉलीगंज क्लब कोलकाता के दक्षिणी भाग में स्थित है, जो शहर के केंद्र से केवल 9 किलोमीटर दूर है। टॉलीगंज क्लब की स्थापना 1895 में ब्रिटिश व्यापारियों और बैंकरों के लिए एक बैठक मैदान के रूप में की गई थी, जिन्होंने एक अन्यथा विदेशी वातावरण में खुद के लिए एक जगह बनाने के लिए एक ज़ोरदार शहर के मुठभेड़ों से शरण मांगी। वर्षों से समितियों ने क्लब में समग्र सुधार जारी रखा है और नई सुविधाओं की शुरूआत में तेजी लाई है।

Home / Kolkata / ‘बच्चे हमारी धरोहर, इनको संस्कारित करना हमारा दायित्व’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो