scriptइस वजह से गरजेंगे 6 एयरफील्ड्स से लड़ाकू विमान | Know why the fighter aircraft will roar | Patrika News
कोलकाता

इस वजह से गरजेंगे 6 एयरफील्ड्स से लड़ाकू विमान

किसी भी देश से युद्ध की स्थिति में दूरदराज वाले स्थानों पर अभियानगत प्रशिक्षण देने और क्षमता निर्माण की तैयारी करने का वायु सेना ने बड़ा फैसला किया है

कोलकाताOct 16, 2019 / 10:07 pm

Rabindra Rai

इस वजह से गरजेंगे 6 एयरफील्ड्स से लड़ाकू विमान

इस वजह से गरजेंगे 6 एयरफील्ड्स से लड़ाकू विमान

कोलकाता. किसी भी देश से युद्ध की स्थिति में दूरदराज वाले स्थानों पर अभियानगत प्रशिक्षण देने और क्षमता निर्माण की तैयारी करने का वायु सेना ने बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत पूर्वी वायु कमान ने पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में कुछ असैन्य हवाई अड्डे से लड़ाकू विमान अभ्यास की योजना बनाई है। माना जा रहा है कि जब ये विमान दुश्मनों के ठिकानों पर निशाना साधेंगे तो बड़ी तबाही मचा सकते हैं। सेना ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट और बंगाल के कोलकाता समेत अपने संचालन क्षेत्र में छह असैन्य हवाई क्षेत्रों से बुधवार से लड़ाकू विमान संचालन अभ्यास शुरू किया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि अन्य चार हवाईक्षेत्र नगालैंड, मणिपुर में इम्फाल, असम में गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल में अंडाल हैं। अधिकारी ने बताया कि इस अभ्यास का मकसद युद्ध की स्थिति में दूरदराज वाले स्थानों पर अभियानगत प्रशिक्षण देना और क्षमता निर्माण करना है। यह अभ्यास दो चरणों में होगा। पहले चरण में यह 16 से 19 अक्टूबर को गुवाहाटी, इम्फाल, दीमापुर और कोलकाता हवाईअड्डों पर होगा जबकि दूसरे चरण में 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक अंडाल और पासीघाट में होगा। भारतीय वायु सेना इस अभ्यास में सुखाई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और हॉक 132 जेट इस्तेमाल करेगी। पूर्वी वायु कमान के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि पूर्वी वायु कमान (ईएसी) ने अपने संचालन क्षेत्र दीमापुर, इम्फाल, गुवाहाटी, कोलकाता, पासीघाट और अंडाल में 6 एयरफील्ड्स से लड़ाकू संचालन की योजना बनाई है।

Home / Kolkata / इस वजह से गरजेंगे 6 एयरफील्ड्स से लड़ाकू विमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो