scriptबड़ाबाजार इलाके से व्यवसायी का अपहरण | Kolkata: Businessman kidnapping from Burabazar area | Patrika News
कोलकाता

बड़ाबाजार इलाके से व्यवसायी का अपहरण

– पश्चिम बर्दवान के सालानपुर से पुलिस ने व्यवसायी को किया मुक्त- 4आरोपी गरफ्तार, की जा रही पूछताछ
 

कोलकाताFeb 14, 2019 / 10:21 pm

Rakesh Mishra

kolkata West Bengal

बड़ाबाजार इलाके से व्यवसायी का अपहरण

कोलकाता

बड़ाबाजार के गिरीश पार्क इलाके से बुधवार रात कपड़ा व्यवसायी मनोज खंडेलवाल का अपहरण कर लिया गया। हालांकि गुरुवार तडक़े पश्चिम बर्दवान जिले के सालानपुर से पुलिस ने व्यवसायी को मुक्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 4 जने को गिरफ्तार किया है। व्यवसायी 14 नम्बर बांगुर एवेन्यू में अपने परिवार के साथ एक आवासन में रहते हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मनोज खंडेलवाल की किसी से दुश्मनी थी या किसी ने किसी और कारण से अपहरण किया? पुलिस इसकी जांच कर रही है।
परिवारिक सूत्रों के मुताबिक रोजाना की तरह बुधवार को मनोज खंडेलवाल दुकान जाने के लिए घर से निकले। शाम को फोन पर उनसे बात भी हुई थी। रात में घर लौटने में देरी होने पर घरवालों ने उन्हें फोन किया , लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। परिजनों ने सोचा कि शायद बैटरी डाउन होने से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया है। देर रात तक घर नहीं लौटने और मोबाइल फोन बंद होने से परिवार के लोग चिंतित हो गए। मित्र-संबंधियों को फोन कर मनोज की खोज खबर ली गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। देर रात परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि गुरुवार तडक़े करीब 4:30 बजे बर्दवान जिले के सालानपुर में सडक़ किनारे एक कार खड़ी है। स्थानीय पुलिस को संदेह हुआ कि इतनी सुबह कार सडक़ किनारे क्यों खड़ी हुई है? उस कार में एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पाया गया। पुलिस ने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की। संदेह के आधार पुलिस ने सभी ४ जने को गिरफ्तार कर लिया। व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश आने पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। गिरीश पार्क इलाके में अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें कहां ले जाया गया, उन्हें कुछ भी पता नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो