scriptKolkata: अब मोबाइल से कटा सकेंगे मेट्रो का टिकट, जानिए कैसे… | Kolkata: metro ticket available on mobile App | Patrika News
कोलकाता

Kolkata: अब मोबाइल से कटा सकेंगे मेट्रो का टिकट, जानिए कैसे…

बहुत जल्द ही मेट्रो रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए टिकिटिंग एेप्प चालू करने जा रहा है।

कोलकाताJul 19, 2019 / 10:47 pm

Ashutosh Kumar Singh

kolkata west Bengal

Kolkata: अब मोबाइल से कटा सकेंगे मेट्रो का टिकट, जानिए कैसे…

कोलकाता

मेट्रो ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर! अब आपको टिकट कटाने के लिए स्टेशन के टिकट काउंटर पर घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। आप मोबाइल एेप्प के जरिए टिकट कटा सकेंगे। बहुत जल्द ही मेट्रो रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए टिकिटिंग एेप्प चालू करने जा रहा है। एेप्प से टिकट कटाने के लिए आपको ई- वैलेट में राशि रखनी होगी। टिकट कटाने पर आपके स्क्रीन पर क्यूआर कोड आएगा। स्टेशन में प्रवेश करने तथा बाहर निकलने के लिए उस क्यूआर कोर्ड को गेट पर लगे मशीन में स्कैन कराना होगा। इसके अलावा सभी स्टेशनों के सभी टिकट काउंट भी खुले रहेंगे।
शुक्रवार को पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यात्री सुरक्षा के लिए मेट्रो रेलवे की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। यह उनमें से एक है। मेट्रो रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस एेप्प के शुरू होने के बाद टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी। यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।

Home / Kolkata / Kolkata: अब मोबाइल से कटा सकेंगे मेट्रो का टिकट, जानिए कैसे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो