scriptकोरोना के टीकाकरण में कोलकाता ने देश में पेश की मिसाल | Kolkata set an example in the country in the vaccination of Corona | Patrika News
कोलकाता

कोरोना के टीकाकरण में कोलकाता ने देश में पेश की मिसाल

61.8 फीसदी लोगों को लग चुका कोरोना का पहला टीका, भारत में 6 बड़े शहरों में सबसे आगे

कोलकाताJul 24, 2021 / 12:14 am

MOHIT SHARMA

कोरोना के टीकाकरण में कोलकाता ने देश में पेश की मिसाल

कोरोना के टीकाकरण में कोलकाता ने देश में पेश की मिसाल

कोलकाता. वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण में कोलकाता ने पूरे देश में मिसाल पेश की है। देश के 6 सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण की दर सबसे अधिक है। को-विन डैशबोर्ड व हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जियोग्राफिक इनसाइट्स डेटावर्स ने सर्वे में यह खुलासा किया। सर्वे के मुताबिक, अब तक कोलकाता के 61.8 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है जबकि 21 फीसदी लोगों का दूसरा टीका भी हो चुका है। इतने कम समय में टीकाकरण की यह उच्च दर कोलकाता के लिए बड़ी
उपलब्धि है।
आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के मामले में महानगरों में सबसे पीछे दिल्ली है। वहां अब तक सिर्फ 35.1 फीसदी लोगों को पहला और 11.1 फीसदी को दूसरा टीका लगा है। टीकाकरण दर में कोलकाता के बाद बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। वहां 14 फीसदी लोगों को कोरोना का दूसरा और पहला टीका 56.6 फीसदी लोगों को लगा है। तीसरे स्थान पर हैदराबाद जहां 53.6 फीसदी लोगों को पहला टीका लगा है। चेन्नई में 51.8, मुंबई में 51.1 फीसदी आबादी को पहला टीका लगा है। जबकि बंगाल सरकार ने शिकायत की थी कि केंद्र की ओर से उसे पर्याप्त टीका उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र भी लिखा था।

Home / Kolkata / कोरोना के टीकाकरण में कोलकाता ने देश में पेश की मिसाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो