scriptकोलकाता – अब तक ६ करोड़ रुपए जब्त | Kolkata - So far seized Rs 6 crores | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता – अब तक ६ करोड़ रुपए जब्त

चुनाव की घोषणा से अब तक ६ करोड़ रुपए जब्त-डीडी विभाग को मिली सफलता
-हटाए गए अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के प्रभारी

कोलकाताMay 17, 2019 / 05:18 pm

Rakesh Mishra

kolkata kolkata west bengal

Kolkata – So far seized Rs 6 crores

चुनाव की घोषणा से अब तक ६ करोड़ रुपए जब्त
-डीडी विभाग को मिली सफलता
कोलकाता.
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से १० मार्च से अब तक कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महानगर से ६.४ करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आचार सङ्क्षहता लागू होने के बाद हथियारों की तस्करी, जाली नोट व असली नोटों की खेप पहुंचाने जैसे मामले में डीडी (खुफिया) विभाग ने १९७ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ४४ ऑम्र्स, ६२ कारतूस व ३३ बम जब्त किए हैं। इसकी जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस चप्पे- चप्पे पर निगरानी कर रही है।
हटाए गए अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के प्रभारी
अंतिम चरण के मतदान के लिए उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के साथ हुए पथराव, झड़प व अगजनी की घटना को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के प्रभारी कौशिक दास को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। रोड शो के दौरान हंगामे के मद्देनजर पुलिस की भूमिक पर भाजपा ने चुनाव आयोग दिल्ली में शिकायत की थी। माना जा रहा है कि शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए चुनाव आयोग ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मालूम हो कि बुधवार को चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले राज्य के गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।

Home / Kolkata / कोलकाता – अब तक ६ करोड़ रुपए जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो