scriptकोविड 19:बंगाल में रिकवरी रेट 87.37 प्रतिशत | Kovid 19: Recovery Rate in Bengal 87.37 percent | Patrika News
कोलकाता

कोविड 19:बंगाल में रिकवरी रेट 87.37 प्रतिशत

कोरोना ने ली 61 और की जान 24 घंटे में 3,189 संक्रमित, 2,998 स्वस्थ

कोलकाताSep 24, 2020 / 07:00 pm

Rajendra Vyas

कोविड 19:बंगाल में रिकवरी रेट 87.37 प्रतिशत

कोविड 19:बंगाल में रिकवरी रेट 87.37 प्रतिशत

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 61 और लोगों की जान ले ली है। 3,189 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 2,998 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,34,673 और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,05,028 पहुंच गई है। इस बीमारी से अब तक 4,544 लोगों की मौत हुई है।
बुधवार को राज्य स्वस्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 25,101 एक्टिव मामले हैं। इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं। राज्य में रिकवरी रेट 87.37 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कुल 29,24,507 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं इनमें से 8.02 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 12, उत्तर 24 परगना जिले में 11 और हावड़ा में 9 लोगों की मौत हुई है।
निषिद्ध क्षेत्रों में काफी कमी
राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार होने के साथ ही कोलकाता में निषिद्ध क्षेत्रों में काफी कमी आयी है। महानगर में ऐसे क्षेत्रों की संख्या 22 सितम्बर को कम होकर चार हो गई जो कि मध्य अगस्त महीने में 20 थी। राज्य सरकार की एक वेबसाइट के अनुसार राज्य में वर्तमान में 3,290 व्यापक आधारित निषिद्ध क्षेत्र हैं।
अवधारणा में बदलाव
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने के बाद बड़े निषिद्ध क्षेत्रों की अवधारणा में बदलाव आया है। अब उस इमारत या आवासीय परिसरों को ही ऐसे क्षेत्र चिह्नित किया जाता है जहां कोविड-19 के मामले सामने आते हैं। ऐसी इमारतों में सख्त नियमों का पालन करना होता है। वर्तमान में पूर्र्व बर्धमान जिले में सबसे अधिक 563 व्यापक-आधार वाले निषिद्ध क्षेत्र हैं। इसके बाद नदिया में 561 और पुरुलिया में 511 हैं।
जिलों में कोरोना पीडि़त मौत
कोलकाता 51849 1619
उत्तर 24 परगना 46866 1011
हावड़ा 17014 518
दक्षिण 24 परगना 15776 291

Home / Kolkata / कोविड 19:बंगाल में रिकवरी रेट 87.37 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो