scriptअब पता चलेगा कि कहां है कंटेनर? | kpt programme held at kolkata port | Patrika News
कोलकाता

अब पता चलेगा कि कहां है कंटेनर?

वास्तविक समय के आधार पर ट्रैक होगा कार्गो—केपीटी में लॉजिस्टिक्स डाटा बैंक परियोजना का उद्घाटन, देश का पहले प्रमुख बंदरगाह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट

कोलकाताDec 01, 2018 / 09:37 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

अब पता चलेगा कि कहां है कंटेनर?


कोलकाता. अब कंटेनर के लोकेशन का पता चलेगा और
वास्तविक समय के आधार पर कार्गो ट्रैक होगा।
देश के पहले प्रमुख बंदरगाह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) में शनिवार को लॉजिस्टिक्स डाटा बैंक (एलडीबी) परियोजना का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य वास्तविक समय के आधार पर कार्गो को ट्रैक करना है। केपीटी के अध्यक्ष विनीत कुमार ने
डीएमआईसीडीसी के सीईओ-सह-एमडी अल्केश कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया। खिदिरपुर स्थित केपीटी के एनएस डॉक-4 में केपीटी के उपाध्यक्ष एस. बालाजी ए. कुमार, जापानी कंपनी डीएलडीएसएल के डायरेक्टर इशिरो ओशीमा, केपीटी की सचिव शर्मिष्ठा प्रधान, डीएलडीएसएल के सीईओ पीयूष सिन्हा, कस्टम सुपरिटेंडेंट (डॉक्स) सुब्रत देवनाथ और सीओडी सुरजीत सरकार आदि अधिकारियों की मौजूदगी में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया था। केपीटी अध्यक्ष कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी। इससे कंटेनर के लोकेशन का पता चलेगा। एक एप से यह पता चल सकेगा कि कंटेनर कहां है? न केवल पोर्ट बल्कि ट्रेडर्स को भी इस प्रोजेक्ट से काफी मदद मिलेगी। सिन्हा ने कहा कि इससे पारदर्शिता में तेजी आएगी, व्यापार में सुधार होगा और ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पहली बार संपूर्ण देश के कंटेनर के बारे में जानकारी देने वाला भारत एकमात्र देश है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) ट्रस्ट और जापानी आईटी सेवा प्रमुख एनईसी निगम के स्वामित्व में संयुक्त रूप से इस परियोजना को शुरू किया गया है। इससे रसद लागत में कटौती करने में मदद की उम्मीद है, जो विकसित देशों में 7-8 फीसदी की तुलना में भारत में 14 प्रतिशत पर है। भारत के रसद क्षेत्र को और अधिक कुशल बनाने के लिए जुलाई, 2016 में एलडीबी परियोजना का अनावरण किया गया था। एलडीबी मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लॉजिस्टिक्स डाटा सर्विसेज लिमिटेड की ओर से लागू किया जा चुका है।
—–केपीटी में 2 गोदी प्रणालियां
केपीटी भारत का एकमात्र ऐसा पोर्ट है, जिसमें 2 गोदी प्रणालियां हैं। कोलकाता में कोलकाता गोदी प्रणाली बजबज में और हल्दिया गोदी परिसर, हल्दिया में। यह जो समुद्र के रास्ते व्यापार के लिए गहरी जल गोदी प्रणाली है। यहां सबसे उन्नत जल सुविधाएं हैं। केपीटी में एक आधुनिक कम्प्यूटरीकृत कंटेनर टर्मिनल भी है। आईएसओ 9002 प्रमाणित केपीटी

Home / Kolkata / अब पता चलेगा कि कहां है कंटेनर?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो