scriptdisturbence मेट्रो के काम के कारण प्रभावित हुई लोकल ट्रेन सेवा | Local train service affected due to Metro work | Patrika News
कोलकाता

disturbence मेट्रो के काम के कारण प्रभावित हुई लोकल ट्रेन सेवा

-दमदम से बारासात तक चलाई गई special बसें

कोलकाताJul 08, 2019 / 04:38 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

disturbence मेट्रो के काम के कारण प्रभावित हुई लोकल ट्रेन सेवा

मेट्रो रेलवे के एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के विस्तार के लिए दमदम से लोकल टे्रन सेवा आंशिक रूप से बंद कर दी गई है। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए दमदम से बारासात तक विशेष बस सेवा चालू की गई है। रविवार को दोपहर लोकल ट्रेन सेवा बंद रही। नोआपाड़ा से एयरपोर्ट तक मेट्रो के विस्तार का काम चल रहा है। मेट्रो लाइन बारासात-दमदम मार्ग की रेल लाइन से होकर जाएगी। मेट्रो रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे लाइन के बाद स्लैब सेट करके लाइन के लिए बारासात-दमदम मार्ग पर लोकल ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है। इसलिए सप्ताहांत पर पूर्व रेलवे अधिकारियों ने इस सेवा को बंद कर दिया। परिवहन विभाग की ओर से रविवार को मेट्रो के रूट वाले मार्ग पर वैकल्पिक बस सेवाएं शुरू की गई हैं। वहीं दूसरी ओर हावड़ा-खडग़पुर रूट में रविवार सुबह लोकल ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। उलबेडिय़ा स्टेशन पर रेलवे फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए शनिवार रात 10 बजे ट्रेन की आवाजाही बंद हो गई। दक्षिण पूर्व रेलवे को सूचित किया गया कि कोई भी ट्रेन हावड़ा से खडग़पुर के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से पहले नहीं चलेगी। हालांकि हावड़ा से बागनान के लिए कुछ लोकल ट्रेनें चलाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो