scriptMale skeleton : कोलकाता में मिला नर कंकाल | Male skeleton found in Kolkata | Patrika News
कोलकाता

Male skeleton : कोलकाता में मिला नर कंकाल

-इलाके में चर्चा , तंत्र साधना के लिए लाया गया था नरकंकाल
-मकान बनाने के लिए हो रही थी जमीन की सफाई- फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
 

कोलकाताNov 04, 2019 / 10:55 pm

Rakesh Mishra

kolkata

Male skeleton : कोलकाता में मिला नर कंकाल,Male skeleton : कोलकाता में मिला नर कंकाल

कोलकाता (Kolkata)

ठाकुरपुकुर इलाके के संतन पार्क इलाके में खाली जमीन से नर कंकाल मिला है। घर बनाने के लिए सोमवार सुबह जमीन की सफाई हो रही थी। सफाई के दौरान एक प्लास्टिक बैग मिला। सफाईकर्मियों ने बैग की जांच की तो बैग में नर कंकाल था, जिसे देख सफाईकर्मी डर गए। इसकी सूचना पाकर हरिदेवपुर थाना मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को घेर दिया। इसकी सूचना फॉरेंसिक विभाग को दी गई। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया।
फॉरेंसिक के एक अधिकारी के मुताबिक नर कंकाल को बाहर से लाकर यहां पर फेंका गया है। उसकी उम्र कितनी है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि तंत्र साधना के लिए किसी ने यहां पर नरकंकाल लाया था। इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस इसे अफवाह बता रही है। पुलिस ठाकुरपुकुर इलाके के अस्पतालों से सम्पर्क कर नरकंकाल के बारे में पूछताछ कर रही है।

Home / Kolkata / Male skeleton : कोलकाता में मिला नर कंकाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो