scriptराहुल-सोनिया से मिलीं ममता, कहा पीएम पद प्राथमिकता नहीं | Mamata Banerjee met Rahul-Sonia Gandhi | Patrika News
कोलकाता

राहुल-सोनिया से मिलीं ममता, कहा पीएम पद प्राथमिकता नहीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी से 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर मिलीं।

कोलकाताAug 01, 2018 / 09:20 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

राहुल-सोनिया से मिलीं ममता, कहा पीएम पद प्राथमिकता नहीं

– दावा, राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को शिकस्त देना जरूरी
नई दिल्ली.

लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष को लामबंद करने की कवायद में जुटी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी से 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर मिलीं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। लगभग एक घंटे चली इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने वर्तमान राजनीति तथा आने वाले आम चुनावों में साथ मिलकर चुनाव लडऩे पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच असम में एनआरसी को लेकर भी चर्चा हुई। ममता ने बताया कि भविष्य में एक साथ चुनाव लडऩे की संभावनाओं पर सोनिया से चर्चा की। दोनों नेता इस पर सहमत हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को हरा सकता है। उन्होंने सोनिया को स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखना उनकी प्राथमिकता है, पीएम पद नहीं। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई लालसा नहीं है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के हित के लिए बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना बहुत जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है। महागठबंधन के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य कट्टरपंथी ताकतों को रोकना है। महागठबंधन का नेतृत्व कोई भी करे, लेकिन सभी को मिलकर बीजेपी को सत्ता से दूर रखना होगा। ममता की नजरें 2019 में विपक्षी फ्रंट के स्वरूप पर टिकी हुईं हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शायद यही वजह है कि ममता एक तरफ टीआएस सुप्रीम के चंद्रशेखर राव के फेडरल फ्रंट को भी समर्थन कर रहीं हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में बन रही विपक्षी एकता के साथ भी दिखने की कोशिश कर रहीं हैं।

Home / Kolkata / राहुल-सोनिया से मिलीं ममता, कहा पीएम पद प्राथमिकता नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो