scriptममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, चंद्रिमा को मिला आवासन | Minor reshuffle in Mamata Banerjee Cabinet | Patrika News
कोलकाता

ममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, चंद्रिमा को मिला आवासन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को आवासन विभाग का कार्यभार सौंप दिया।

कोलकाताDec 20, 2018 / 10:16 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

ममता मंत्रिमंडल में फेरबदल, चंद्रिमा को मिला आवासन

– तापस राय, सुजीत बोस, रत्ना घोष और निर्मल मांझी बने नए मंत्री

कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को आवासन विभाग का कार्यभार सौंप दिया। अब तक चंद्रिमा के पास स्वास्थ्य विभाग के अलावा भूमि व भूमि सुधार, शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास तथा आदिवासी विकास विभाग का प्रभार था। राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में तापस राय, सुजीत बोस, रत्ना घोष कर और डॉ. निर्मल मांझी ने बतौर राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन में गुरुवार दोपहर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बनर्जी के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों शिक्षा मंत्री डॉ. पार्थ चटर्जी, उद्योग वाणिज्य तथा वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी, श्रम मंत्री मलय घटक, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, तकनीकी शिक्षा मंत्री पुर्णेन्दु बोस, सहकारिता मंत्री अरूप राय, सूचना व संस्कृति राज्यमंत्री इंद्रनील सेन, कारा मंत्री उज्जवल विश्वास, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के सांसद व विधायक उपस्थित थे।
किसे कौन विभाग मिला-
तापस राय– योजना व सांख्यिकी (स्वतंत्र प्रभार),संसदीय कार्य

सुजीत बोस– फायर एवं आपात सेवा (स्वतंत्र प्रभार)
रत्ना घोष कर– लघु व कुटीर उद्योग एवं टेक्सटाइल्स (टेक्सटाइल व हैण्डलूम को छोड़)

डॉ. निर्मल मांझी– श्रम विभाग में राज्य मंत्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो