scriptमीठीदही से भरी हांडी ट्रेन से हुई गायब, तलाश नहीं पाए आरपीएफ वाले | Missing handpicked train, RPF people could not find it | Patrika News
कोलकाता

मीठीदही से भरी हांडी ट्रेन से हुई गायब, तलाश नहीं पाए आरपीएफ वाले

-एक यात्री ने गौड़ एक्सप्रेस में छोड़ दी थी मीठीदही की अपनी हांडी-रेलवे सेवा पर ट्वीट करने से मचा हड़कंप

कोलकाताOct 16, 2019 / 04:29 pm

Vanita Jharkhandi

मीठीदही से भरी हांडी ट्रेन से हुई गायब, तलाश नहीं पाए आरपीएफ वाले

मीठीदही से भरी हांडी ट्रेन से हुई गायब, तलाश नहीं पाए आरपीएफ वाले

 

 

कोलकाता.
मीठीदही से भरी हांडी को तलाशने में आरपीएफ वाले नाकाम साबित हुए हैं। गौड़ एक्सप्रेस में एक यात्री ने मीठी दही से भरी अपनी हांडी छोड़ दी थी। ट्रेन से उतरने पर उसे ख्याल आया कि उसकी दही ट्रेन में सीट के नीचे ही छूट गई है। इसके बाद उसने रेलवे सेवा के ट्यूटर पर ट्वीट कर जानकारी दी की उसने ट्रेन में ही अपनी दही से भरी हांडी को छोड़ दी है। कृप्या उसे वापस दिलाने में मदद करें। सूचना मिलने पर आरपीएफवाले सक्रिय जरूर हुए, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह रेलवे सेवा के ट्वीटर पर एक संदेश आया था। जिसमें लिखा था कि मेरी मदद कीजिए। ट्वीट करने वाले व्यक्ति ने लिखा था कि मेरा मित्र 13 अक्टूबर को 23154 गौड़ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। बी1 कोच में उसकी 15 नम्बर सीट थी। सीट के नीचे वह दो किलो मीठी दही की हांडी रखा था जिसे वह ट्रेन से उतरते वक्त भूल गया है। यह ट्रेन सुबह सियालदह पहुंचेगी। ट्वीट मिलते ही सियालदह आरपीएफ के जवान तत्पर जरूर हुए लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद पुलिस की ओर से ट्वीट का जबाव दिया गया कि सर, हमारे लोगों ने पूरी ट्रेन की जांच की पर आपकी हांडी नहीं मिली। लग रहा है कि अन्य कोई व्यक्ति ने उसका उपभोग कर लिया है।

Home / Kolkata / मीठीदही से भरी हांडी ट्रेन से हुई गायब, तलाश नहीं पाए आरपीएफ वाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो