script18 दिन बाद मिला आरजीकर से लापता मरीज | Missing patient from RGKar after 3 days | Patrika News
कोलकाता

18 दिन बाद मिला आरजीकर से लापता मरीज

Missing-सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा का है निवासी

कोलकाताAug 13, 2019 / 03:23 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

18 दिन बाद मिला आरजीकर से लापता मरीज

कोलकाता

कोलकाता पुलिस के प्रयास से आरजीकर अस्पाताल से लापता मरीज 18 दिन बाद मिला। मरीज का नाम विमल दत्त (88) है। वह सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा का निवासी है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि विमल को रीजेन्ट पार्क इलाके में घूमता हुआ देखा गया था। लापता मरीज क ी तस्वीरें कोलकाता के सभी थानों में थी। जिससे उसकी पहचान कर ली गई। गुरुवार को मिलने के बाद उसको शनिवार को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया। इससे विमल के परिजन काफी खुश हुए।
उसके परिजनों का कहना कि उन्होंने विमल के वापस आने क ी सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। लेकिन पुलिस की कोशिश से विमल वापस अपने घर लौट गए। उसके परिजनों ने बताया कि विमल नहाते वक्त बाथरूम में गिर गए थे व उनके सिर में चोट लग गई थी। उसके बाद उन्हें 10 जुलाई को आरजीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज में भी ठीक-ठाक चल रहा था। गत 21 जुलाई को परिजनों को अचानक पता चला कि विमल अपने बेड पर नहीं है। काफी देर तक तलाशी के बाद भी जब विमल नहीं मिले, तो परिजनों ने मरीज लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। किसी को कुुछ समझ में नहीं आ रहा था कि विमल कहां लापता हो गए हैं। वहीं वापस लौट कर आने के बाद भी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वे कैसे लापता हो गए थे।

Home / Kolkata / 18 दिन बाद मिला आरजीकर से लापता मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो