scriptपीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण | Mother Durga will be worn wearing PPE kits | Patrika News
कोलकाता

पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण

– हाई कोर्ट के निर्णय को सम्मान

कोलकाताOct 21, 2020 / 06:20 pm

Vanita Jharkhandi

पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण

पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण,पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण



कोलकाता
हर बार की तरह इस बार के दुर्गा पूजा में अन्तर है। इस बार पंडाल है पर दर्शनार्थी उसे देख नहीं पाएंगे‌ हाईकोर्ट के इस राय के बाद से कई लोगों ने स्वागत किया है तो कुछ रोष में भी हैं । ऐसे में ही पूर्व कोलिकाता सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमिटी की ओर से हाईकोर्ट के निर्णय को सम्मान देते हुए पूजा अति साधारण तरीके से कर रहे हैं। दर्शक जो कि हर बार उनके यहां उमड़ पड़ते थे। कमेटी की ओर से बताया गया है कि दर्शकों को प्रवेश करने से रोका जाएगा और पंडाल के सामने में बांस से बेरीकेट्स बना दिया जाएगा ताकि बाहर से कोई भी अन्दर नहीं आ सके। कमेटी के मुख्य संगठक मानस रंजन दत्त ने बताया कि
अष्टमी में अंजलि और दशमी में मां दुर्गा का वर्णन करने के लिए जो महिलाएं देवी के पास आएगी वे सभी वह पीपीई कीट पहन के मां देवी की आराधना करेगी। इस बार का थीम दुर्गा दुर्गतिनाशिनी रखा। इस बार जो भयानक स्थिति कोरोनावायरस से आई है उससे सभी को मुक्ति दिलाए।

Home / Kolkata / पीपीई कित पहनकर मां दुर्गा को करेंगे बरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो