scriptएम.पी. बिड़ला ने बनाया कंक्रीट ब्रेल ध्वज | MP. Birla created concrete Braille flag | Patrika News
कोलकाता

एम.पी. बिड़ला ने बनाया कंक्रीट ब्रेल ध्वज

– मन की आंखों से नेत्रहीनों ने देखा तिरंगा

कोलकाताFeb 01, 2019 / 05:37 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

एम.पी. बिड़ला ने बनाया कंक्रीट ब्रेल ध्वज


नेत्रहीन बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज का अनुभव करने में सक्षम बनाने के लिए एम.पी बिरला सीमेंट ने ध्वज विहीन रंग तैयार किया गया। सीमेंट से बने इस ध्वज में ब्रेल चिह्न के माध्यम से ध्वज के रंगों और प्रतीक को उभारा गया। पूरे देश के कई नेत्रहीन स्कूलों में यह ध्वज ले जाया गया। गणतंत्र की 70 वीं वर्षगांठ पर सेवा मंदिर स्कूल( इंदौर) उन संस्थानों में से एक है, जिन्हें “फ्लैग विथ (आउट) कलर्स” प्राप्त हुआ। अन्य स्कूलों में गवर्नमेंट ब्लाइंड स्कूल, कदम कु आं, पटना, बर्दवान ब्लाइंड अकादमी, बर्दवान, सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल, रांची, ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड, दिल्ली, इंस्टीट्यूशन ऑफ ब्लाइंड, दिल्ली, और राज अंधाय विधालय, इलाहाबाद शामिल थे। एम पी बिरला सीमेंट के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप रंजन घोष ने कहा 70 वें गणतंत्र दिवस पर हमारे ध्वज में निहित मूल्य पहले की तुलना में अधिक प्रासंगिक हैं। यह गणतंत्र दिवस के समारोहों को अधिक समावेशी बनाने और राष्ट्रीय ध्वज के संदेश को हमारे युवा नागरिकों तक ले जाने का एक छोटा सा प्रयास है। सीमेंट को आमतौर पर बहुत ही निर्जीव पदार्थ के रूप में देखा जाता है और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका को आसानी से मान्यता नहीं दी जाती है। हम ब्रेल ध्वज को राष्ट्र के लिए हमारी श्रद्धांजलि के रूप में कई और संस्थानों तक पहुंचाने की कोशिश की
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो