scriptगंदा पानी बहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्ची पर फेंका तेजाब | Neighbors threw acid on the baby when opposed to dirty water flowing | Patrika News
कोलकाता

गंदा पानी बहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्ची पर फेंका तेजाब

गंदा पानी बहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्ची पर फेंका तेजाब

कोलकाताMay 20, 2019 / 11:28 pm

Nirmal Mishra

KOLKATA

गंदा पानी बहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्ची पर फेंका तेजाब

गंदा पानी बहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्ची पर फेंका तेजाब

-एक आरोपी गिरफ्तार

हावड़ा

पाण्डुआ थाना इलाके के शिमलागढ़ में घर के पास से पड़ोसी का गंदा पानी बहने का विरोध करने पर कक्षा चार की छात्रा पर तेजाब से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना १६ मई की है। तेजाब से झुलसी बच्ची को चुंचुड़ा इमामवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा के घर के पास से पड़ोसी का गंदा पानी बह रहा था। उसी का विरोध छात्रा की मां ने किया था। इसके बाद इलाके में एक सालिसी सभा भी बुलाई गई। उसमें समझौता किया गया कि गंदा पानी अब नहीं जाएगा। उसके बाद उसी दिन शेख खलील व शेख सफीकूल दोनों पड़ोसी महिला के घर पर पहुंच गए। उस समय महिला घर पर नहीं थी। उसके नाम पर गाली-गलौज करने लगे। उस समय छात्रा अकेले ही घर में थी। उसने पड़ोसियों के गाली गलौज करने का विरोध किया। इसके बाद ही उन दोनों ने बच्ची पर तेजाब फेंक दिया। इसमें शेख खलील तृणमूल जय हिन्द वाहिनी का सदस्य है। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत लेने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि १५ मई को गंदा पानी को लेकर छात्रा व उसकी मां ने विरोध जताया था और १६ मई को छात्रा पर तेजाब से हमला किया गया।

Home / Kolkata / गंदा पानी बहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्ची पर फेंका तेजाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो