पासपोर्ट बनाने के लिए अब दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं, डिजीटल लॉकर से काम होगा आसा - विभूति भूषण
फरवरी से डिजिटल लॉकर के जरिए पासपोर्ट आवेदकों के दस्तावेज लिए जा रहे है

कोलकाता
पासपोर्ट के दौरान लगने वाले वैध दस्तावेज अब ढोकर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए डिजिटल लॉकर की मदद से ही दस्तावेज की वैधता जांच ली जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विभूति भूषण कुमार ने गुरुवार को बताया कि फरवरी से डिजिटल लॉकर के जरिए पासपोर्ट आवेदकों के दस्तावेज लिए जा रहे है बर्शते इसके लिए आवेदकों को अनुमति देनी होगी। विभूति भूषण ने बताया कि यह देखना होगा कि राज्य में उक्त आवश्यक दस्तावेज को इलेक्ट्रोनिक बनाया है या नहीं। पेन इंडिया के तहत दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फरवर महीने से इसे लागू कर दिया गया है। लोगों को जैसे - जैसे जानकारी मिल रही है वैसे वैसे इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल 7 प्रतिशत लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है। इससे दूर दराज से आने वालों के लिए सुविधाजनक है कि दस्तावेज के खोने का डर नहीं रहेगा।
कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यकता
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
- पेन वेरिफिकेशन रेकार्ड
- आर्म्स लाइसेंस
- बर्थ सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड
- पेंशन सर्टिफिकेट
- इंश्योरें सर्टिफिकेट
- दसवीं का पास सर्टिफिकेट
- इलेक्ट्रिक व फोन का बिल
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज