scriptअमरीका का पक्षी हावड़ा में, पक्षी प्रेमी उमड़े | North american wood duck in Howrah, bird lover gathers | Patrika News

अमरीका का पक्षी हावड़ा में, पक्षी प्रेमी उमड़े

locationकोलकाताPublished: Aug 11, 2020 08:45:17 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

नार्थ अमेरिकन वुड डक देखकर गदगद हुए लोग

अमरीका का पक्षी हावड़ा में, पक्षी प्रेमी उमड़े

अमरीका का पक्षी हावड़ा में, पक्षी प्रेमी उमड़े

हावड़ा. जिले के निश्चिंदा घोष पाड़ा बाग पुकुर इलाके में नॉर्थ अमेरिकन वुड डक प्रजाति का पक्षी दिखाई दिया। सिर, गर्दन, पंख, चोंच, पूंछ पर विविध रंग के कारण यह पक्षी बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा था। इसे देखने के लिए पक्षी प्रेमी ही नहीं आसपासे के लोग भी उमड़ पड़े । अमूमन उत्तरी अमरीका में ही पाए जाने वाली बतख प्रजाति का यह पक्षी यहां कैसे पहुंचा इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों व पक्षी की गतिविधियों को कैमरे में कैद करने पहुंचे प्रकृति प्रेमियों के मुताबिक हो सकता है यह पक्षी किसी के कब्जे से निकलकर यहां पहुंच गया हो। कुछ दिनों से उसने इस तालाब में अपना डेरा बनाया हुआ है। वन विभाग को पक्षी के मौजूद होने की जानकारी दी गई है। विभाग ने आसपास के लोगों से पक्षी को परेशान न करने की बात कही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पक्षी पर नजर रखे हुए हैं ताकि उसके साथ कोई दुर्घटना ना हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो