scriptमाता-पिता, गुरु, गोसेवा से होगा जीवन खुशहाल—शास्त्री | olders were awarded at mamta ka mandir kolkata | Patrika News

माता-पिता, गुरु, गोसेवा से होगा जीवन खुशहाल—शास्त्री

locationकोलकाताPublished: Jul 16, 2019 05:07:50 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

MAMTA-KA-MANDIR FOUNDATION DAY: ममता का मंदिर के नवम् वार्षिकोत्सव पर बुजुर्गों का सम्मान

kolkata

माता-पिता, गुरु, गोसेवा से होगा जीवन खुशहाल—शास्त्री

कोलकाता. अगर जीवन को स्वस्थ, सुखमय, समृद्ध और दीर्घायु बनाना है तो माता-पिता, गुरु और गाय की कृपा प्राप्त करनी होगी। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य एवं अपनों से उपेक्षित बुजुर्गों के लिए राजारहाट के पाथेरघाटा में स्थापित ममता का मंदिर के नवम् वार्षिकोत्सव पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए पं. मालीराम शास्त्री ने यह बात कही। सत्संग कक्ष में आयोजित समारोह में शास्त्री ने कहा कि माता-पिता व गुरु का सम्मान और गोमाताओं की सेवा से प्राप्त शुभाशीष हमें समस्त विपदाओं से मुक्त करते हुए सदा के लिए खुशहाल कर देगा। समारोह का शुभारम्भ ममता का मंदिर में रहने वाले बुजुर्गों के सम्मान के साथ हुआ। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा, रामोतार पोद्दार, डीपीएस मेगासिटी प्रमुख विजय अग्रवाल, हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट सेवा प्रभारी सत्यनारायण खेतान, श्याम मण्डल (नूतन बाजार) के सचिव विनोद सुल्तानिया, माला साड़ी के मनोज केडिया, नेचुरल ग्रुप के मुकेश शर्मा, रविन्द्र केजरीवाल, राजकुमार शर्मा, विजय गोयनका, महेन्द्र सांवलका, विनोद सोनी, संजय-हंसा अग्रवाल, अशोक शाह, दिनेश-संजय अग्रवाल, सजन तायल, प्रदीप केडिया, संजय सुरेका, प्रदीप अग्रवाल, मनीष कालुका, हरि अग्रवाल, आलोक बेनीरामका आदि ने ममता का मंदिर में हो रहे कार्यों की सराहना की। आध्यात्मिक लेखक रविन्द्र केजरीवाल रवि रचित नृत्य-नाटिका माता-पिता का महत्व प्रस्तुत किया गया। हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से मानव ज्योत सामाजिक संस्था की देखरेख निशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण किया गया। ममता का मंदिर स्थित गोपाल गोशाला में गोपूजन व गोमाता की सामूहिक आरती के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह संयोजक संदीप शर्मा ने आगन्तुकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और समारोह का संचालन सुरेश कुमार भुवालका ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो