scriptकिसान आंदोलन से समर्थन में चित्रांकन प्रतियोगिता | Painting competition in support of the farmer movement | Patrika News
कोलकाता

किसान आंदोलन से समर्थन में चित्रांकन प्रतियोगिता

– युवाओं ने किया नुक्कड़ नाटक

कोलकाताJan 11, 2021 / 09:30 am

Renu Singh

किसान आंदोलन से समर्थन में चित्रांकन प्रतियोगिता

किसान आंदोलन से समर्थन में चित्रांकन प्रतियोगिता

कोलकाता
ऑल इंडिया किसान संगठन की ओर से धर्मशाला के वाई चैनल में पिछले २ दिनों से किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन चल रहा है। संगठन के लोगों सहित शहर के विभिन्न इलाकों से लोग किसानों के समर्थन में आ रहे हैं।धर्मतल्ला के वाई चैनल पर आयोजित धरने में 200 से अधिक लोग धरने पर बैठे हैं और यह धरना के किसान आंदोलन समांतर ही चलेगा। रविवार को इस मंच पर बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर युवाओं के एक ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक कर विभिन्न समस्याओं को दर्शाने की कोशिश की। मालूम हो ति दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हुआ है। तरह तरह से लोग उन्हें समर्थन कर रहे हैं। यहां तक कि बंगाल से कई संगठन दिल्ली भी जा चुके हैं और दिल्ली जाकर उन्हें समर्थन कर रहे हैं। धर्मतल्ला के वाई चैनल पर आयोजित धरने में 200 से अधिक लोग धरने पर बैठे हैं और यह धरना के किसान आंदोलन समांतर ही चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो