scriptPATRIKA HARIT PRADESH ABHIYAAN: हावड़ा में रोपे पौधे, लिया बचाने का संकल्प | planted tree n take oath for care | Patrika News
कोलकाता

PATRIKA HARIT PRADESH ABHIYAAN: हावड़ा में रोपे पौधे, लिया बचाने का संकल्प

PATRIKA HARIT PRADESH ABHIYAAN: पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान——निर्मल गंगा चेतना मंच ने लिलुआ गोशाला में किया आयोजन—पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प

कोलकाताJul 22, 2019 / 05:33 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

PATRIKA HARIT PRADESH ABHIYAAN: हावड़ा में रोपे पौधे, लिया बचाने का संकल्प

हावड़ा. धरा का सौन्दर्य निखारने के संकल्प के बीच निर्मल गंगा चेतना मंच की ओर से रविवार को पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत सैकड़ों पौधे रोप गए। पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। मंच के सदस्यों की ओर से लिलुआ गोशाला में रविवार सुबह पौधरोपण हुआ। इसमें अध्यक्ष कुसुम मोदी, महासचिव नीलिमा सिन्हा, रेणु सिंह, शशि अग्रवाल, कविता सिंह, इंदू सिंह, विनय अग्रवाल, दिलीप सिंहानिया, बीना अग्रवाल, संगीता सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे। पौधरोपण के बाद गो सेवा भी की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने पत्रिका के हरियाली से खुशहाली अभियान में हिस्सा लिया। इसमें कुछ फलदार पौधों का रोपण भी किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पत्रिका के इस अभियान की तारीफ की एवं जनता को पौधारोपण के प्रति जागरूक होने को कहा। हरियाली का संदेश और धरती को हरा भरा करने के लिए किया पौधरोपण
हरियाली का संदेश और धरती को हरा भरा करने में सहयोग देते हुए पौधे लगाए। स्वयं सेवकों के साथ निर्मल गंगा चेतना मंच के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों ने फूल-फलों के पौधे लगाकर स्वच्छ वातारण में सहयोग देने का आह्वान किया।

Home / Kolkata / PATRIKA HARIT PRADESH ABHIYAAN: हावड़ा में रोपे पौधे, लिया बचाने का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो