scriptहावड़ा के श्यामपुर में पुलिस टीम पर हमला | police attacked in west bengals howrah | Patrika News
कोलकाता

हावड़ा के श्यामपुर में पुलिस टीम पर हमला

थाना प्रभारी सहित 10 घायल, थाना प्रभारी की हालत गंभीर – जमीन विवाद को लेक संघर्ष: मुख्य आरोपी सहित 7 गिरफ्तार

कोलकाताJan 06, 2018 / 07:08 pm

Rabindra Rai

kolkata
हावड़ा

श्यामपुर थाना इलाके के बारग्राम के मुंशीपाड़ा में शुक्रवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर बांस व लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। हमले में थाना प्रभारी सुमन दास समेत 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए। थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्होने कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत संगीन है। अस्पताल ने उनके इलाज के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। घायल उपनिरीक्षक तरुण प्रमाणिक सहित 9 पुलिस कर्मियों को उलूबेडिय़ा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपनिरीक्षक को छोड़कर आठ को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अनूज शर्मा ने शनिवार को बताया कि जमीन विवाद को लेकर संघर्ष के बाद पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने उक्त गांव में गई थी। तभी पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले में थाना प्रभारी सुमन दास सहित 10 पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस आयुक्त डी पी सिंह व पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी मुंशी मोतियार रहमान सहित ७ को गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया है।
वक्फ वोर्ड की ६ बीघा जमीन को लेकर मामा मोतियार रहमान और भांजा हमीद मुंशी के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ। मुंशी मोतियार रहमान ने भांजा मुंशी हमीद पर हमला किया व उसके कई घरों में तोडफ़ोड़ की। सूचना पाकर थाना प्रभारी सुमन दास व उपनिरीक्षक तरुण प्रमाणिक की अगुवाई में रात 1.30 बजे पुलिस टीम गांव पहुंची। मोतियार के 20-25 साथियों ने पुलिस टीम को घेर कर लिया और बांस, रॉड व लाठी से हमला बोल दिया। थाना प्रभारी सुमन दास के सिर पर रॉड से गंभीर चोट लगी। इस बीच पुलिस ने मुख्य आरोपी मुंशी मोतियार रहमान सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनको उलूबेडिय़ा कोर्ट में पेश किया गया जहां से सातों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Home / Kolkata / हावड़ा के श्यामपुर में पुलिस टीम पर हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो