scriptPREM MILAN ORGANISED FREE EYE OPERATION CAMP AT KOLKATA_ प्रेम मिलन में 71 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन | PREM MILAN ORGANISED FREE EYE OPERATION CAMP AT KOLKATA | Patrika News

PREM MILAN ORGANISED FREE EYE OPERATION CAMP AT KOLKATA_ प्रेम मिलन में 71 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन

locationकोलकाताPublished: Jul 23, 2019 05:02:47 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

PREM MILAN ORGANISED FREE EYE OPERATION CAMP AT KOLKATA: श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ओर प्रेम मिलन के बैनर तले नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

kolkata

PREM MILAN ORGANISED FREE EYE OPERATION CAMP AT KOLKATA_ प्रेम मिलन में 71 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन

कोलकाता. तेरापंथ धर्मसंघ के दशम अधिशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित निशुल्क नेत्र ऑपेरशन पर बुधमल लुनिया ने कहा कि अंधत्व निवारण में जुटी प्रेम मिलन केवल एक संस्था नहीं बल्कि उन असंख्य गरीब, असहाय नेत्र रोगियों के लिए आशा की एक किरण है, जो धन के अभाव में इलाज नहीं करा पाते। श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा और ओर प्रेम मिलन के बैनर तले रविवार को रवींद्र सरणी स्थित निशुल्क नेत्र चिकित्सा केंद्र में नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन समाजसेवी राजेन्द्र कोटेचा ने किया। डॉ . शुभ्रो घोषाल ने नेत्र रोग की तकनीक जानकर रेनू सिंह के सहयोग से 71 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया। सचिव चंद्रकांत सर्राफ, राजेंद्र कुमार कोटेचा, संजय कोटेचा, प्रकाश पारख, बुधमल लुनिया, तेजकरण बोथरा, अजय भंसाली, विनोद कोटारी आदि अतिथि उपस्थित थे। राजेन्द्र कोटेचा ने कहा कि राज्य में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ लेकिन फिर भी सरकार के भरोसे सब का इलाज संभव नहीं। ऐसे में प्रेम मिलन जैसी संस्थाएं सरकार का काम आसान कर रही हैं। पवन भगत, राजकुमार बोथरा ने शिविर का निरीक्षण किया। कमलकांत मोदी कृष्ण कुमार मूंधड़ा, महेन्द्र टिबड़ेवाल, गोरधन सोनी, राजकुमार बागला, मनोज जायसवाल, अशोक शर्मा आदि सक्रिय रहे। माना मां मंदिर समिति की ओर से उत्तर हावड़ा के स्वनामधन्य निशुल्क नेत्र चिकित्सा केन्द्र गोपाल भवन (बांधाघाट) के तत्वावधान में रविवार को हावड़ा के बागनान स्थित आगासनी, बेलतल्ला में माना मां मंदिर समिति की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गोपाल भवन (बांधाघाट) की देखरेख में डॉ. सुब्रत साहा, डॉ. नारायण पाल और डॉ. प्रदीप बोराल सहित 5 नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने 847 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया। अग्रदूत क्लब परिसर में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर के अवसर पर समिति के प्रमुख व शिविर संयोजक नन्दकिशोर तोदी ने कहा कि आज भी गांवों में लोग साधारण से साधारण चिकित्सा से वंचित हैं यह बात यहां नेत्र परीक्षण के लिए उमड़ी रोगियों की भारी भीड़ से यह स्पष्ट है। अशोक तोदी, रामगोपाल शाह, नेमचंद भुवालका व राजकुमार धानुका सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। गोपाल भवन (बांधाघाट) के सचिव संतोष ढांढनिया ने माना मां मंदिर समिति के प्रति इसके लिए आभार जताते हुए बताया कि शिविर में 847 रोगियों में 813 लोग चश्मा के जरुरतमंद पाये गये। 87 लोगों को दवा-परामर्श देकर छोड़ा गया। शिविर प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि चश्मा योग्य रोगियों को यहां पर 4 अगस्त को चश्मे प्रदान किये जायेंगे जबकि ऑपरेशन योग्य रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन 25 अगस्त को किया जायेगा। इस शिविर की सफलता में प्रकाश साव, अमन पाठक, दीपक ठाकुर व मुफरजुल सहित अन्य सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो