scriptतत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था | Preparations to curb black marketing of Tatkal tickets, new system wil | Patrika News
कोलकाता

तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

कोलकाताNov 17, 2019 / 04:49 pm

Nirmal Mishra

तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

– कवायद : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटराइज्ड टोकन सिस्टम होगा लागू

– मशीन बताएगी महीने में एक व्यक्ति ने कितनी बार कराया आरक्षण
– अंगूठा स्कैन करने पर मिलेगा टोकन

हावड़ा

तत्काल आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, हावड़ा स्टेशन पर कंप्यूटराइज्ड टोकन सिस्टम की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है जिसे जल्द ही चालू किया जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस सिस्टम के माध्यम तत्काल आरक्षण टिकट लेने वाले व्यक्ति को सबसे पहले कंप्यूटराइज्ड मशीन से टोकन लेना होगा। यात्री को कंप्यूटराइज्ड टोकन मशीन में अपना अंगूठा स्कैन कराना होगा। अंगूठा स्कैन के माध्यम से दलालों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सकेगी। क्योंकि अंगूठे के स्कैन करने पर ही मशीन से एक टोकन निकलेगा। रेलवे कर्मचारी यात्री का टोकन लेकर उसे स्कैनर पर अंगूठा स्कैन करने को कहेगा। इसके मिलने के बाद ही कंप्यूटर टिकट दिया जाएगा।

रोजाना करीब दो हजार तत्काल आरक्षण टिकट होते हैं जारी

हावड़ा डिवीजन के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि तत्काल टिकट में जो धांधली होती थी वह बंद हो जाएगी। यह मशीन इस बात की जानकारी दे देगा कि एक महीने में एक व्यक्ति ने कितनी बार तत्काल टिकट खरीदा है। फिलहाल यात्रियों की सुविधाओं के लिए हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स में स्टेट बैंक के समीप सभी आरक्षण काउंटरों को शिफ्ट किया गया है। हावड़ा स्टेशन से 65 लंबी दूरी और 468 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है। यानी रोजाना 65 लंबी दूरी की ट्रेनों का तत्काल आरक्षण जारी होता है। एक अनुमान के अनुसार हावड़ा स्टेशन से हर दिन डेढ़ से दो हजार तक तत्काल आरक्षण रेलवे टिकट जारी होते हैं।

यह है पुरानी व्यवस्था

पुरानी व्यवस्था के तहत हावड़ा स्टेशन पर टिकट लेने के लिए पहले नंबर लगाने वालों को ही तत्काल टिकट मिलता था। इसके लिए सुबह 6 बजे से ही टिकट लेने के लिए लोग काउंटर पर पहुंच जाते थे। जहां आरपीएफ के पास रखे एक नाम वाले खाते में अपना नाम लिखाते थे।

Home / Kolkata / तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कसने की तैयारी, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो