scriptMONSOON IN BENGAL: महानगर में 30 से जमकर बरसेंगे मेघ | raining will held at kolkata from 30 june | Patrika News
कोलकाता

MONSOON IN BENGAL: महानगर में 30 से जमकर बरसेंगे मेघ

SOUTH-EAST-MONSOON: 30 जून से 2 जुलाई तक मॉनसून की गति तेज—दक्षिण बंगाल में तेज हवा, गरज के साथ होगी बारिश

कोलकाताJun 27, 2019 / 10:06 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

MONSOON IN BENGAL: महानगर में 30 से जमकर बरसेंगे मेघ

कोलकाता. उमस और तेज गर्मी से जूज रहे कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल वासियों के लिए मौसम विभाग ने गुरुवार को राहत भरी खबर दी। अलीपुर मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी बंगाल में ३० जून से भारी बारिश होगी। 30 जून से 2 जुलाई के बीच, मॉनसून की बारिश गति पकड़ेगी। बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब के प्रभाव से तेज हवा, गरज के साथ बारिश होगी। उप-हिमालयी बंगाल में अच्छी बारिश के कारण, मानसूनी बारिश अब दक्षिणी कोलकाता में जोर पकड़ेगी। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कोलकाता सहित उप-हिमालयी बंगाल में तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी। पूरे देश में मॉनसून की प्रगति पहले से ही धीमी है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम डेवलप होने से पूर्वी हवा नमी लेकर आती है। इससे मानसूनी हलचल तेज होती है। 30 जून को गतिविधियां तेज होंगी और 2 जुलाई से उत्तर पश्चिमी राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हुई। सिक्किम और उत्तरी बंगाल को मानसून की बारिश ने सराबोर कर दिया। उधर पिछले 24 घंटों में बंगाल के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। पुरुलिया में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद आसनसोल में 27.4, पानागढ़ में 22, जलपाईगुड़ी में 19.7, सिलीगुड़ी में 17, कूचबिहार में 10.6, बरहामपुर में 6, दार्जिलिंग में 3.6 और श्रीनिकेतन में 0.9 मिमी बारिश हुई। देश में बारिश का मौसम 1 जून से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलता है, लेकिन 22 जून तक मानसून में 39 प्रतिशत कमी दर्ज की गई। देश में मौसम संबंधी 36 उपखंडों में से 25 प्रतिशत ने कम वर्षा दर्ज की है जबकि 6 उपखंडों में बेहद कम बारिश दर्ज की गई।

Home / Kolkata / MONSOON IN BENGAL: महानगर में 30 से जमकर बरसेंगे मेघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो