scriptराव ने अजीमगंज-मालदह टाउन शाखा का निरीक्षण किया | Rao inspected the Azimganj-Maldah Town Branch | Patrika News
कोलकाता

राव ने अजीमगंज-मालदह टाउन शाखा का निरीक्षण किया

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेन्द्र राव

कोलकाताFeb 09, 2019 / 05:29 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

राव ने अजीमगंज-मालदह टाउन शाखा का निरीक्षण किया

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेन्द्र राव ने शुक्रवार सुबह पियराडांगा स्टेशन से निरीक्षण शुरू करते विभिन्न स्टेशनों पर एक दिवसीय निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने नोआपाड़ा, महिषासुर हाल्ट, जंगीपुर रोड, बल्लालपुर, न्यू फरक्का, चामग्राम और मालदा टाउन स्टेशन का निरीक्षण किया। राव ने वेटिंग रूम की साफ-सफाई, रिटायरिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, पेयजल की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म पर बैठने की जगह और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। यात्रियों के लिए बेहतर सेवाओं के लिए हरसंभव कार्य करने का निर्देश दिया। राव ने विभिन्न क्षेत्रों में लेवल क्रॉसिंग गेट्स, रेलवे ब्रिज, रिले रूम, पैनल इंटरलॉकिंग केबिन, ट्रैक और पॉइंट के काम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैकमैन, गेट मैन स्टेशन मास्टर्स और अन्य फील्ड स्टाफ के साथ बातचीत की। महाप्रबंधक राव ने पैनल रूम, बुकिंग काउंटर, लेवल क्रॉसिंग गेट और यात्री सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया। मालदा टाउन में राव ने महाप्रबंधक ने क्रू बुकिंग लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल, पुनर्निर्मित आरपीएफ बैरक, आरआरआई केबिन, टीटीई के विश्राम कक्ष और कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया। प्रबंधन राव ने मालदा टाउन में यात्री सुविधाओं और सेवाओं के सभी पहलुओं और प्रावधानों का गहन निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो